अमरोहा में बीजेपी कार्यकर्ता को थाने में बैठाना पड़ा भारी,
विधायक राजीव तरारा ने इंस्पेक्टर को सरेआम लगाई फटकार, वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बछरायू थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक बूथ अध्यक्ष को थाने में अनावश्यक रूप से बैठाए जाने को लेकर स्थानीय विधायक राजीव तरारा ने थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर को सरेआम फटकार लगाई। विधायक का यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
"ना हम गलत काम कर रहे, ना हमारा कार्यकर्ता"
थाने में मौजूद लोगों के सामने विधायक राजीव तरारा ने दो टूक अंदाज़ में कहा—"हम ना कोई गलत काम कर रहे हैं, ना हमारा कार्यकर्ता। योगी जी की सरकार चाहती है कि ईमानदारी से काम हो।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस को कार्यकर्ताओं को तंग करने के बजाय असली अपराधियों पर ध्यान देना चाहिए।
"माफियाओं पर लगाओ उतनी एनर्जी"
विधायक ने इंस्पेक्टर को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि, "इंस्पेक्टर साहब, अपना व्यवहार बदलिए। जितनी एनर्जी हमारे कार्यकर्ताओं पर लगा रहे हो, अगर उतनी माफियाओं पर लगाओगे तो हालात बेहतर होंगे।" उनका यह बयान थाने में मौजूद अन्य लोगों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
तूल पकड़ रहा मामला
बीजेपी कार्यकर्ता के साथ हुई इस कार्रवाई को लेकर पार्टी समर्थकों में नाराजगी है। वहीं विधायक की सार्वजनिक प्रतिक्रिया के बाद यह मामला अब और गंभीर होता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं और विधायक के स्टैंड की सराहना भी करते नजर आ रहे हैं।