Akhilesh Yadav News: कथावाचकों से बदसलूकी पर गरमाई सियासत,
अखिलेश यादव का धीरेंद्र शास्त्री पर अंडर टेबल पैसे लेने का आरोप
1 months ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी के मामले ने प्रदेश की राजनीति को गर्म कर दिया है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ पीड़ित कथावाचकों का समर्थन किया है, बल्कि उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला
एक प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि, "कई कथावाचक हैं जो 50 लाख रुपये लेते हैं। किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को बुला ले अपने घर कथा के लिए? कोई अंडर टेबल लेगा वो बाबा पैसे... आप पता लगवा लीजिए, वो अंडर टेबल पैसे नहीं लेते क्या ? कथा वाचन की न जाने कितनी कीमत होगी उनकी।" अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कथा सिर्फ एक जाति नहीं, बल्कि हर समाज के लोग करते हैं।
कथावाचकों का सम्मान, सियासत गरम
इटावा की घटना के बाद सपा प्रमुख ने कथावाचकों मुकुटमणि यादव और संत कुमार यादव को पार्टी कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया। उन्हें ₹51,000 का पुरस्कार भी दिया गया। इसके बाद अखिलेश यादव पर जातिगत राजनीति करने के आरोप लगे, जिनका उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि वह जातिवादी नहीं बल्कि PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) वादी हैं।
क्या थी इटावा की घटना?
21 जून को इटावा के दांदरपुर गांव में कथा के दौरान कथावाचक मुकुटमणि यादव और संत कुमार यादव के साथ गंभीर बदसलूकी की गई। ग्रामीणों ने उन पर जाति छिपाने का आरोप लगाते हुए उनकी चोटी काट दी और सिर मुंडवाकर अपमानित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। हालांकि, twist तब आया जब कथावाचकों के खिलाफ भी धोखाधड़ी और फर्जी आधार कार्ड रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया।