अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला:
"हवाई सर्वे करने वालों में किसानों का सामना करने का साहस नहीं"
1 months ago
Written By: NEWS DESK
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया हवाई सर्वेक्षण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने कहा है कि, मुख्यमंत्री के पास समय की नहीं, बल्कि साहस की कमी है कि, वे जमीन पर उतरकर किसानों का सामना कर सकें। इस दौरान उन्होंने स्थाई DGP को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
समय नहीं साहस की कमी
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कन्नौज समेत छह जिलों में मक्का की फसलों का हवाई सर्वेक्षण किया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अखबार की कटिंग साझा करते हुए पोस्ट लिखा कि, “खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस ‘साहस’ की कमी है जो जमीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सकें।”
यह रूढ़िवादियों की सरकार
इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की कार्यशैली पर तंज कसते हुए प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या को भी उठाया। उन्होंने सवाल किया, “किसान पूछ रहे हैं, इतनी ऊंचाई से नीचे छुट्टा पशु दिखाई देते हैं क्या?” अखिलेश यादव ने सरकार को रूढ़िवादी करार देते हुए कहा, “यह रूढ़िवादियों की सरकार है। ये लोग शिक्षा को महंगा बना रहे हैं ताकि गरीब बच्चे पढ़ाई न कर सकें। प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पा रही है और न ही किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहती है।”
जब तक स्थाई DGP नहीं, तब-तक स्थाई सरकार नहीं
सपा अध्यक्ष ने हवाई सर्वेक्षण की प्रथा को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “क्या फसलों का एरियल सर्वे होता है? किसानों के खेतों में जाकर देखिए, तब असलियत समझ में आएगी।” अखिलेश यादव ने आगे दावा किया कि, उत्तर प्रदेश में तब तक स्थाई डीजीपी नहीं होगा जब तक प्रदेश को स्थाई सरकार नहीं मिलेगी। उन्होंने 2027 का हवाला देते हुए कहा, “2027 में आपको एक स्थाई सरकार देखने को मिलेगी।” दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उस समय आई है जब प्रदेश में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो रही हैं और आवारा पशुओं के चलते किसान परेशान हैं। ऐसे में किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है और विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है।