गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है, जमीन हड़पने में जुटी है सरकार,
अखिलेश यादव का विरासत गलियारे पर तीखा हमला
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर गर्मी लौट आई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। चंदौली, गोरखपुर, लखनऊ से लेकर नोएडा और मथुरा तक, अखिलेश ने सरकार की योजनाओं को लेकर भ्रष्टाचार, जमीन कब्जा और तानाशाही कार्रवाई के आरोप लगाए हैं।
"जहां जमीन दिखती है, बीजेपी कब्जा करना चाहती है"
अखिलेश यादव ने चंदौली के एक गांव में कथित रूप से ज़मीन हड़पने की सरकारी कोशिश का ज़िक्र करते हुए कहा, "बीजेपी को न जाने क्या हो गया है, जहां भी ज़मीन खाली दिखती है, वहां कब्जा करने का षड्यंत्र शुरू हो जाता है।"उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस और प्रशासन जबरन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करवाने का काम कर रहे हैं।
गोरखपुर बना ‘गोरखधंधा’: अखिलेश का तंज
गोरखपुर को लेकर अखिलेश ने सबसे तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा हिया कि, "गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है। वहां विरासत गलियारे की जगह अब 'हिरासत गलियारा' बनाना पड़ेगा।" उन्होंने व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय का ज़िक्र करते हुए सर्किल रेट के हिसाब से उचित मुआवज़ा देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने सरकार पर बिना सहमति के ज़मीन खरीद-फरोख्त और जबरन कब्जे का आरोप लगाया है।
शिक्षा और घोटालों का जिक्र
सपा प्रमुख ने गोरखपुर के सिसौदिया कॉलेज में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा है कि, "बच्चों की फीस जमा हो गई लेकिन डिग्रियां नहीं मिलीं।" साथ ही आरोप लगाया कि जिन स्कूलों में बीजेपी हारती है, उन्हें बंद करवाने की साज़िश हो रही है।
योगी आदित्यनाथ और ओपी राजभर पर हमला
अखिलेश ने सीएम योगी को लेकर कहा है कि, "योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्थायी सदस्य नहीं हैं, सिर्फ चुनावों के वक्त सदस्य बनते हैं।" राजभर पर तंज कसते हुए बोले, "ओपी राजभर जब दल बदलने की तैयारी करते हैं, तभी किसी के खिलाफ बोलते हैं।"
कानून व्यवस्था और आरक्षण पर तीखे सवाल
अखिलेश ने नोएडा में हुए एक फर्जी एनकाउंटर को सबसे बड़ा करार देते हुए उस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा,"बीजेपी आरक्षण की खुलकर मुखालफत नहीं कर सकती, लेकिन वे सेकुलरिज़्म और सोशलिज़्म के भी खिलाफ हैं।"
चुनावी तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि, अब चुनाव आयोग भी बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है। "फैसले अब इलेक्शन कमीशन और बीजेपी की जुगलबंदी में हो रहे हैं।"
बिजली और मीडिया पर भी तीखा कटाक्ष
उन्होंने आरोप लगाया कि, जो बिजली मंत्री बनाए गए हैं, वे बिजली बेचने के लिए नियुक्त किए गए हैं। प्रेस की आज़ादी पर हमला करते हुए बोले, "जब प्रेस ऊपर होगी, तभी मोदी का डंका बजेगा। आज मीडिया 152वें स्थान पर है।"
अखिलेश का वादा: रोजगार गलियारा बनाएंगे
अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि, "सपा सरकार बनी तो गोरखपुर में रोजगार गलियारा बनाएंगे।" साथ ही कहा कि जो अधिकारी आज जबरन दस्तखत करवा रहे हैं, उनके खिलाफ सत्ता में आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।