आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध,
युवक ने पुलिस को धक्का देकर मारी कोहनी और मंच तक पहुंचा
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। शुक्रवार को जब अखिलेश यादव अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा कर मंच पर बैठे थे, तभी अचानक भीड़ में से एक युवक बैरिकेडिंग फांदकर मंच की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का-मुक्की करता हुआ मंच के पास तक पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया तो वह मंच के पास ज़मीन पर लेट गया और हाथ जोड़कर नारेबाजी करने लगा। किसी अनहोनी से पहले ही पुलिस ने उसे वहां से हटाकर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, उसकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने किया नए घर का गृह प्रवेश
यह घटना उस समय हुई जब अखिलेश यादव आजमगढ़ के अनवरगंज में स्थित अपने नए आवास में अकेले गृह प्रवेश की पूजा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह घर 72 बिस्वा ज़मीन में बना है, जिसमें एक ऑफिस रूम, तीन पर्सनल कमरे, सेक्रेटरी के लिए ऑफिस और कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा हॉल भी शामिल है। यह घर जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर बना है।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम में उमड़ी 25 हजार की भीड़
अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी। अनुमान है कि करीब 25 हजार लोग मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल को सजाने के लिए कैंपस परिसर में जर्मन हैंगर भी लगाया गया था। कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक आलम बदी ने मंच से कहा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव अक्सर कहते थे कि उनका एक घर इटावा में है और दूसरा आजमगढ़ में होना चाहिए। अखिलेश यादव ने आज उनका सपना पूरा कर दिया है।
पूर्वांचल की 117 सीटों पर अखिलेश की सीधी नजर
राजनीतिक रणनीति की दृष्टि से देखा जाए तो अखिलेश अब पूर्वांचल की 117 सीटों पर सीधी पकड़ बनाना चाहते हैं। अब तक वह लखनऊ से मध्यांचल और सैफई से पश्चिम यूपी की निगरानी करते थे, जिससे पूर्वांचल थोड़ा पीछे रह जाता था। आजमगढ़ में कार्यालय बनाकर उन्होंने यह साफ कर दिया है कि पूर्वांचल की राजनीति अब सपा के केंद्र में रहेगी।