इटावा में कथावाचक की पिटाई पर भड़के अखिलेश, कहा- ट्रम्प को पता चला तो क्या कहेंगे?
बीजेपी की नीति पर उठाया सवाल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: इटावा में कथावाचक की पिटाई की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि 16 साल पुरानी चोटी काट दी गई, सोचिए कितना दर्द हुआ होगा। अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम किस बात के विश्वगुरु हैं? दुनिया देख रही है और अगर यह बात डोनाल्ड ट्रंप तक पहुंच गई तो वे क्या सोचेंगे?
तेजस्वी को देंगे पूरा समर्थन-अखिलेश
अखिलेश ने बिहार के तेज प्रताप यादव से अपनी वीडियो कॉल को लेकर उठे सवालों पर कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह इतनी गंभीर बात बन जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव का वह समर्थन करते हैं और बीजेपी बिहार में हार रही है।
सीएम योगी के एक्स-रे देखने पर अखिलेश ने कसा तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्सीडेंट पीड़ित विधायक से मुलाकात के दौरान एक्स-रे रिपोर्ट देखने पर अखिलेश ने कहा कि एक्स-रे डॉक्टर को देखना चाहिए नेता को नहीं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी नेता खुद मीट खाते हैं मैंने फ्लाइट में एक नेता को मीट खाते देखा है, लेकिन नाम नहीं लूंगा क्योंकि यह व्यक्तिगत मामला है।
बागी विधायकों पर अखिलेश का वार
सपा से निकाले गए बागी विधायकों पर अखिलेश ने कहा कि अब उन्हें शपथ लेते हुए देखना बाकी है, फिर हम दूसरा बैच भेजेंगे। पार्टी में बने रहने की वजह से वे मंत्री नहीं बन पा रहे थे, इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया गया। उन्होंने आगे कहा कि 26 जुलाई को संविधान मान स्तंभ दिवस मनाया जाएगा। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब ये सत्ता में आते हैं तो संविधान का पालन नहीं करते। ये लोग समाज में बंटवारा कर जातियों और धर्मों के बीच झगड़े कराना चाहते हैं। सपा समाज की बुराइयों को खत्म करने के लिए काम कर रही है। वहीं आगे अखिलेश ने कहा कि प्रभुत्ववादी ताकतें समाज को एकजुट नहीं देख सकतीं, वे खुद को दूसरों से ऊपर समझती हैं। सपा पीडीए यानी पॉजिटिव पॉलिटिक्स में विश्वास करती है, जबकि एनडीए नकारात्मक राजनीति करती है।