संसद सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा,
अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले पर सरकार से मांगा जवाब
5 days ago
Written By: NEWS DESK
संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से आरंभ हो गया है, जो आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दलों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अपने सांसदों के साथ संसद परिसर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरा।
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
दरअसल यहां अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट साझा किया, जिसमें सपा सांसदों के साथ तस्वीर लगाते हुए लिखा, "पहलगाम का सच बतलाओ, अपनी गलती नहीं छुपाओ! पहलगाम में हुई जो चूक, ये गलती थी या थी भूल! विदेशी नीति में हुए फेल, साथ नहीं अब कोई देश!"
"पहलगाम हमला: चूक थी या इंटेलिजेंस फेल्योर?"
अखिलेश यादव ने संसद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, “सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि इस विषय पर खुली बहस हो। क्या ये खुफिया तंत्र की विफलता थी या कोई और चूक? सरकार को देश को सच्चाई बतानी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल सुरक्षा से ही नहीं, बल्कि देश की विदेश नीति की असफलता से भी जुड़ा है। उन्होंने दावा किया कि जब 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया, तब कोई भी देश भारत के समर्थन में खड़ा नहीं हुआ।
सरकार को चाहिए पारदर्शिता: अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “सरकार को अब अपना चेहरा नहीं छुपाना चाहिए। संसद में सभी सांसदों को अपनी बात रखने का हक है और सरकार को चाहिए कि वह उनकी बात सुने और फिर अपने पक्ष को देश के सामने रखे।” अखिलेश यादव ने इस दौरान आधार कार्ड को मेटल में बनाए जाने की बात भी दोहराई, जो हाल के दिनों में उन्होंने कई मंचों से कही है।