अखिलेश यादव की अपील के बाद सोशल मीडिया पर समाजवादी स्मारक के नाम पर चंदा घोटाले की आशंका,
सपा ने जारी की चेतावनी
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार, 29 जून को एक भावुक अपील की। उन्होंने स्व. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की स्मृति में बनाए जा रहे 'समाजवादी स्मारक' के लिए जनता से 'आस्था अंशदान' देने की अपील की। लेकिन इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े की गतिविधियां शुरू हो गईं।
क्या बोले थे अखिलेश यादव ?
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था कि, "इस वर्ष अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प भेंट, तस्वीरें या पार्टी चिह्न की प्रतिकृतियों के स्थान पर आप अपना अंशदान नेताजी के निर्माणाधीन समाजवादी स्मारक में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं।" उन्होंने आगे लिखा कि स्मारक के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी लोगों के नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में प्रकाशित किए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर स्कैम की आशंका
वहीं, अखिलेश की पोस्ट के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बिना किसी आधिकारिक खाता नंबर या यूपीआई जारी हुए ही चंदा मांगने के फर्जी दावे करने शुरू कर दिए। इसपर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए इन स्कैम गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की।
सपा ने दी चेतावनी
पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि, "सोशल मीडिया पर श्रद्धेय नेताजी के स्मारक के नाम पर चंदा इकट्ठा करने हेतु कोई भी अकाउंट नंबर अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसी कोई भी आधिकारिक सूचना समाजवादी पार्टी की ओर से नहीं दी गई है। अतः कोई भी कार्यकर्ता, नेता या समर्थक किसी भी खाते में धनराशि न डालें।"