मस्जिद में बैठक पर भड़के संत, कहा-अखिलेश यादव के डीएनए में ही दोष,
अयोध्या के संत समाज का तीखा हमला
2 days ago
Written By: विनय के. सिंह
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से दिल्ली की एक मस्जिद में मुस्लिम समाज के साथ हुई बैठक के बाद अब बवाल शुरू हो गया है। सांसद एवं पत्नी डिंपल यादव और अखिलेश यादव के साथ मुस्लिम समाज की बैठक करते हुए तस्वीरें वायरल होने के बाद अयोध्या का संत समाज काफी नाराज हो गया है। संत समाज ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा है कि अखिलेश यादव के डीएनए में ही दोष है। निर्मोही अखाड़े के महंत सीताराम दास महाराज ने समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ अखिलेश यादव की मस्जिद में बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि अखिलेश यादव के डीएनए में कोई दोष है।
मस्जिद में बैठक दुर्भाग्यपूर्ण
हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य महाराज ने दिल्ली की मस्जिद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बैठक पर सवाल उठाते हुए उन्हें घेरा। कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें मस्जिद में ऐसी बैठक नहीं करनी चाहिए थी। श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने इसे राष्ट्र विरोधी कृत्य बताया। राजू दास ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हमेशा से ऐसी मानसिकता रही है- राष्ट्र-विरोधी और धर्म-विरोधी।
क्या था मामला
संसद का सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत तमाम सांसद दिल्ली में उपस्थित हैं। इसी क्रम में हंगामें के चलते मंगलवार को लोकसभा भी स्थगित हो गई थी। जिसके बाद अखिलेश यादव संसद परिसर के पास स्थित मंदिर में पहुंचे। यहां पर रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह मदनी रहते हैं। बैठक में अखिलेश यादव के अलावा मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, बदायूं सांसद आदित्य यादव, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन, राजीव राय मौजूद थे।
आस्था जोड़ती है, बीजेपी को इसी बात की परेशानी-अखिलेश यादव
बैठक सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा मुखिया को जवाब देना पड़ा। बीजेपी ने सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है, वहीं अखिलेश यादव ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आस्था जोड़ती हैं, बीजेपी को इसी बात से परेशानी होती है।