अखिलेश बोले- कुंदरकी में अफसरों ने फर्जी वोट डाले, CCTV दिखा दीजिए,
राजभर की समीक्षा करिए...भजन शुरू हो जाएगा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हाल ही में हुए कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए और कहा कि अगर उस दिन का सीसीटीवी डेटा चैनलों पर दिखा दिया जाए तो साफ हो जाएगा कि पुलिस के बड़े अफसर सिविल ड्रेस में जाकर फर्जी वोट डाल रहे थे। उन्होंने बताया कि एक समय तो पुलिस ने मतदाताओं को डराने के लिए रिवॉल्वर तक तान दी थी, लेकिन महिला वोटर नहीं डरीं। अखिलेश ने कहा कि उन महिलाओं का सपा कार्यालय में सम्मान किया जाएगा।
लखनऊ की तहजीब बदली पहले आप नहीं, अब पहले मैं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज अफसर और मंत्री पोस्टिंग को लेकर नहीं, बल्कि पैसे के बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं। लखनऊ की तहजीब पहले आप की जगह पहले मैं हो चुकी है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि उनका विभाग समीक्षा करे तो वह भजन सुनाने लगेंगे।
सपा सरकार बनते ही बेटियों को फिर मिलेंगे लैपटॉप
उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। बेटियों को दोबारा लैपटॉप दिए जाएंगे और बंद की गई 1090 योजना को फिर से मजबूती के साथ शुरू किया जाएगा। अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकारें सिर्फ बेचने के लिए बनी हैं और हर विभाग को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही हैं।
कुंभ की भगदड़ में मौतें छुपा रही है सरकार-अखिलेश यादव
उन्होंने अयोध्या, बनारस और मथुरा में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी बीजेपी सरकार पर लगाया और कहा कि यही सरकार कुंभ मेले में भगदड़ से हुई मौतों की संख्या तक छुपा लेती है। विदेश नीति को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरा और कहा कि विदेशों में फंसे भारतीयों को नहीं ला पा रही सरकार विश्वगुरु बनने का दावा कैसे कर सकती है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में अखिलेश यादव ने साफ कहा कि बीजेपी ने संस्थानों को बर्बाद कर दिया है, थाने-तहसील में अब न्याय नहीं मिल रहा और प्रशासन जनता की सेवा की बजाय सत्ताधारी दल की सेवा में लग गया है।