एक बार D कंपनी को मैदान में लाए अखिलेश,
कहा- दिल्ली और डिप्टी दोनों D से घबराते हैं।
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की सियासी हवाओं में एक बार फिर D कंपनी की महक आने लगी है। यहां अखिलेश यादव ने आपने नए भवन के उद्घाटन के बाद CM योगी के D कंपनी वाले बयान पर, एक बार फिर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल अखिलेश यादव ने अपने नए भवन का नाम PDA भवन रखा है और इसके बहाने एक बार फिर से CM योगी का घेराव किया है। यहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, दिल्ली और डिप्टी दोनों D से घबराते हैं।
D से घबराते हैं
यहां आपने भवन के उद्घाटन समारोह में भाजपा का घेराव करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि, “एक तरफ CM सीएम योगी हमारे रिश्ते D कंपनी से बताते हैं, पर सच ये है कि वो D से घबराते हैं, D से दिल्ली, D से डिप्टी सीएम दोनों D से घबराते हैं।" उन्होंने आगे कहा है कि, "जो प्यार और सम्मान आजमगढ़ की जनता देती है हमें, लगता है बहुत कम जिलों में वह सम्मान मिल पाता है। सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प ही हमारे PDA परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगा।"
भाजपा का नहीं खुलने वाला खता
दरअसल सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपने नए घर का नाम पीडीए भवन रखा है। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के कर्र्यली को उनके भवन से काम सन्डे बताया है। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा है कि, आज हमें इस बात की खुशी है कि, बहुत पार्टी कार्यालय देखे हैं हम लोगों ने बीजेपी का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है इसके मुकाबले उनका पार्टी कार्यालय कहीं नहीं है।
वहीं अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि, उन्होंने (बीजेपी ने) छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया, क्योंकि उन्हें पता है कि, आजमगढ़ से उनका खाता नहीं खुलेगा। सपा चीफ ने कहा कि, मेरा एक सदी का चौथा हिस्सा आजमगढ़ आते-आते गुजर गया, उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियां बनती बिगड़ती हैं। धर्मेंद्र जब हारे तो सब दुखी थी, गुड्डू जब साथ आये तो बीजेपी ने अपना हथियार रख दिया।
पीडीए की एकता दिलाएगी सत्ता
अखिलेश यादव ने कहा कि, हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि यह जो स्थान बना है, ये जो पार्टी कार्यालय बना इसका नाम क्या हो. ये "PDA भवन" के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, अभी तक की सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें समाजवादी पार्टी जीती है, ये इंडिया गठबंधन की ताकत, पीडीए की रणनीति ने मिलकर हमें उत्तर प्रदेश में नंबर वन बनाया है। इतिहास यह भी बताता है कि जो लोकसभा जीतता है वही विधानसभा जीतता है।
उन्होंने आगे कहा कि, शायद लोग जानते नहीं कि, आजमगढ़ का समाजवाद का कितना पुराना रिश्ता है, एक्सप्रेसवे बनाया जितना समय लखनऊ से बाएं जाकर इटावा पहुंचने में लगता है और अगर दाएं तरफ चलते हों तो आजमगढ़ मिल जाता है। ये सड़क जोड़ने का काम समाजवादी ने किया। अभी जो कुछ दिन पहले आए थे जो बीजेपी के सदस्य नहीं थे एक सड़क का उद्घाटन करने, शायद वो देश की सबसे कीमती सड़क बनी है क्योंकि सबसे महंगी बनी। वो चार लेन की सड़क है और अभी तक पूरी नहीं बनी, अभी इसके किनारे मंडी, नौजवानों के लिए रोजगार बने। जैसा उनका दिल है वैसे ही वो चीज बनाते हैं।