सिर पर बाल नहीं, इसलिए लाल टोपी फायदेमंद, कन्नौज में बोले अखिलेश,
कहा- अब डब्बे भी टकरा रहे, स्कूल मर्जर का विरोध करेंगे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: कन्नौज में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप भी लगाए। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि लाल टोपी उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके सिर पर बाल नहीं हैं। इसके जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी की।
ट्रांसफर-पोस्टिंग बना सरकार की कमाई का ज़रिया
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हर विभाग में लूट मची हुई है। कोई विभाग ऐसा नहीं बचा जहां ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिए पैसे न कमाए जा रहे हों। कहीं अधिकारी और मंत्री आपस में भिड़ रहे हैं तो कहीं डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री के बीच ही तनाव है। उन्होंने इसे एक अलग किस्म की सरकार बताया और कहा कि अब सिर्फ इंजन नहीं, डब्बे भी आपस में टकराने लगे हैं।
स्कूल मर्जर से बेटियों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर
उन्होंने योगी सरकार के स्कूलों के मर्जर के फैसले का भी विरोध किया और कहा कि इससे गांव की बेटियों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। अगर स्कूल दूर हो गए तो बच्चियों को कैसे भेजा जाएगा। सरकार उनके लिए कोई सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यह सरकारी नौकरी न देने की एक चाल है, जो आखिरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश है।
बिजली संकट और स्वास्थ्य सेवाओं पर अखिलेश का हमला
बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर भी अखिलेश ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक अस्पताल में डायलिसिस के बीच में बिजली चली गई, जिससे एक मरीज की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेजों में लोग पंखा झलते नजर आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। थानों में जाने वाले लोगों को मारा जा रहा है, पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है और वसूली करते हुए अधिकारी रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव का यह पूरा भाषण भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता रहा, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक अराजकता, भ्रष्टाचार और जनसेवाओं की बदहाली को उजागर किया।