अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार:
"मंडी नहीं चलाएगी बल्कि, ऑर्गेनिक वाइन पिलाएगी ये सरकार"
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग की आवाज़ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेषकर उन लोगों की जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं।
पसमांदा समाज का जताया आभार
प्रेस वार्ता की शुरुआत में अखिलेश यादव ने अनीस मंसूरी और उनके साथ आए पसमांदा समाज के अन्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बुनकरों और अन्य छोटे कारोबारियों को कम मजदूरी मिलती है, जिससे वे भविष्य की कोई योजना नहीं बना पाते। उन्होंने पूंजी और संस्थागत समर्थन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि अगर सरकार सहयोग करे तो इनका कारोबार बड़े पैमाने पर बढ़ सकता है।
हवाई सर्वे और जमीनी सच्चाई
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो फसलों का हवाई सर्वेक्षण करते हैं।" उन्होंने इसे किसानों की समस्याओं से मुंह फेरने की नीति बताया।
बिजली और बेरोजगारी पर हमला
अखिलेश ने बढ़ती महंगाई और बिजली दरों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "बिजली महंगी होती जा रही है, आम जनता बिजली का बिल नहीं दे पाएगी। ऊपर से सरकार बेरोजगारी और महंगाई को और बढ़ा रही है।"
दूध नहीं, वाइन मिलेगी?
यूपी में बंद पड़े काउ मिल्क प्लांट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार ने इन प्लांट्स का उपयोग तक बंद कर दिया है। कटाक्ष करते हुए कहा, "ये सरकार मंडी नहीं चलाएगी, आपको ऑर्गेनिक वाइन पिलाएगी।"
बीजेपी पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर घटिया प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी के झूठ और नफरत के एजेंडे के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि, वह आम लोगों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और विपक्ष के तौर पर वह जनता की आवाज़ बनना चाहती है।