अखिलेश के सामने बोली गई युवक की बात निकली झूठी,
पिता ने कहा- पुलिस ने नहीं मांगे पैसे, पुलिस बोली- मनगढ़ंत आरोप
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान एक युवक तालिब ने ऐसा दावा किया जिससे खुद अखिलेश यादव भी हंस पड़े थे। लेकिन अब जो सच्चाई सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है। शाहजहांपुर के मऊ गांव निवासी तालिब ने कहा था कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्ट डालने पर पुलिस ने उसका चालान किया और 20 हजार रुपये लेकर छोड़ा। हालांकि जांच में ये पूरी कहानी झूठी साबित हुई है।
महिला से गाली-गलौच के मामले में हुआ था चालान
तालिब ने 1 जुलाई को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा था अखिलेश यादव से जो टकराएगा, वो रेल दिया जाएगा। उसके इस वीडियो के बाद पुलिस ने उसे बुलाया और शांति भंग की आशंका में उसका चालान किया। दरअसल, तालिब की असली परेशानी गांव की महिला रुखसाना से थी। रुखसाना का बेटा तालिब के पिता तौफिक के साथ जरी का काम करता था और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। रुखसाना ने बताया कि उसके बेटे नाजिम ने तौफिक से 1000 रुपये उधार लिए थे, लेकिन काम पर जाना बंद कर दिया। तौफिक और उसका बेटा तालिब महिला के घर जाकर गाली-गलौच करने लगे। रुखसाना ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया और समझौता करवाया गया।
धमकाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगा तालिब
समझौते के बाद भी तालिब लगातार रुखसाना को धमकाता रहा और उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने लगा। 29 जून को रुखसाना ने फिर से पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तालिब को थाने बुलाकर शांति भंग में चालान किया।
तालिब का झूठ आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तालिब ने दावा किया कि पुलिस ने उसे अखिलेश यादव का समर्थन करने के कारण परेशान किया और 20 हजार रुपये लिए। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि तालिब ने पहले भी मदद मांगी थी, जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई कर मामला सुलझा दिया था। लेकिन अब जो बातें उसने अखिलेश यादव के सामने कहीं हैं, वो पूरी तरह फर्जी लग रही हैं। पुलिस का कहना है कि चालान महिला की शिकायत पर किया गया था और इसमें किसी प्रकार की आर्थिक लेन-देन की पुष्टि नहीं हुई है।