जिनकी चुटियां काटी गई है वह अपने भगवान की कथा नहीं कह सकते क्या ?
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा के चोटी विवाद को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा,“उपनिषद हैं, धार्मिक किताबें हैं। जिनके बाल काट दिए गए, जिनकी चुटियां काटी गईं, क्या वे अपने भगवान की कथा नहीं कह सकते? क्या वे भगवत गीता नहीं पढ़ सकते? अपने प्रभु की बात भी नहीं कर सकते?” अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की धार्मिक राजनीति और प्रशासनिक रवैए पर भी सवाल खड़े किए हैं।
"भगवान जाति से नहीं बंधे"
अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी की नीतियों और कथनी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, भगवान सबके हैं, “प्रभु श्रीराम की जाति किसने बताई? हनुमान जी की जाति किसने बताई? भगवान कृष्ण को दुनिया पूज रही है तो बीजेपी को तकलीफ हो रही है। ये कैसी राजनीति है?” उन्होंने आगे कहा कि, जो सनातन धर्म को मानते हैं वो झूठ नहीं बोल सकते, जबकि बीजेपी के लोग झूठ बोलने और सिखाने का काम कर रहे हैं।
"अब बोलना भी मुश्किल"
सपा प्रमुख ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और कहा, “अब कोई कुछ बोलेगा तो डीएम-एसपी जेल भेज देंगे। यह अघोषित आपातकाल है।” उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का हवाला देते हुए कहा कि, भारत की संस्कृति “वसुधैव कुटुंबकम्” पर आधारित है और उसे जाति, धर्म या राजनीति के रंग में नहीं बांधा जा सकता।
फर्रुखाबाद पर तीखी टिप्पणी: "कूड़े में बदला स्मार्ट सिटी सपना"
पूर्व मुख्यमंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी योजना पर भी सवाल उठाए। “हम फर्रुखाबाद से गुजरे तो हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा नजर आया। ये स्मार्ट सिटी है या कचरा सिटी? क्या हालत कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रशासन अब इतनी लचर स्थिति में है कि, अगर किसी का जानवर भी खो जाए, तो पुलिस कुछ नहीं कर सकती।
"चीन से युद्ध के समय हमने मांगी थी सिक्स लेन सड़क"
अखिलेश ने कहा है कि, चीन के साथ जब तनाव था, तब उन्होंने केंद्र सरकार से ग्वालियर से लेकर लिपुलेख तक सिक्स लेन सड़क की मांग की थी ताकि सेना की आवाजाही में मदद मिल सके। “ग्वालियर, इटावा, फर्रुखाबाद, बरेली को जोड़ने वाली सड़क रक्षा के लिहाज से अहम है, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।”
पुलिस प्रमोशन और भर्ती में योगी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने सपा सरकार के दौरान पुलिस विभाग में हुए प्रमोशनों का ज़िक्र करते हुए कहा कि, उनके कार्यकाल में बिना टेस्ट के सिपाहियों को प्रमोशन दिया गया और भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती कराई गई थी। “अगर कोई एक व्यक्ति बता दे कि समाजवादी सरकार में भर्ती के बदले पैसा लिया गया हो, तो योगी आदित्यनाथ को सनातन धर्म छोड़ देना चाहिए।”
"बाल काटना, चुटिया काटना – ये अपमान है"
उन्होंने हाल ही में वायरल हुए बाल काटने, चुटिया काटने और पेशाब से शुद्धि जैसे मामलों को अपमानजनक बताया और सवाल उठाया कि, “क्या यही है बीजेपी की पिछड़ा जोड़ो नीति? एक मुख्यमंत्री को केवल इसलिए बनाया गया क्योंकि वह यादव जाति से है?” उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि, “जब उन्होंने सुना होगा कि उन्हें जातिगत संतुलन के लिए इस्तेमाल किया गया, तो क्या गुजरी होगी उन पर?”