पत्थर लगाओ, श्रेय पाओ, कन्नौज में अखिलेश यादव का तंज,
बोले- BJP बस बदल रही है नेम प्लेट!
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी 11 साल की उपलब्धियों का बखान कर रही है, लेकिन असल में जो भी सड़कें, डिवाइडर और विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं, वे समाजवादी सरकार के समय शुरू हुए थे। भाजपा ने बस उन पर अपनी नेमप्लेट लगा दी है। थोड़ी सी भी जगह मिलती है, तो वहां एक पत्थर रखवा देते हैं ताकि श्रेय लिया जा सके।
पहलगाम हमले पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से सरकार और इंटेलिजेंस की नाकामी है। अब ये सरकार सिंदूर कार्यक्रम चला रही है। हमें तो लगता है कि ये लोग अपनी चूक की माफी मांगने के लिए घर-घर जा रहे हैं। लेकिन जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में सरकार को बाहर का रास्ता दिखा देगी।
भाजपा विधायक के गांव की सड़क पर अखिलेश का कटाक्ष
सपा अध्यक्ष ने हाल में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के गांव की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति के पैर मारने से ही सड़क उखड़ गई। उन्होंने तंज कसा कि शायद ठेकेदार ने नेताओं की पेट पूजा नहीं की थी, इसलिए सड़क की गुणवत्ता भी खराब रही।
सोने की कीमत पर अखिलेश की चिंता
बता दें कि अखिलेश यादव ने कन्नौज के पाल चौराहे पर अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने के भाजपा नेताओं के वादे पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो हम अहिल्याबाई होल्कर और सम्राट हर्षवर्धन की सोने की मूर्तियां लगवाएंगे। उन्होंने महंगाई पर भी निशाना साधा और कहा कि सोना एक लाख रुपये पार कर गया है, ऐसे में गरीब बेटी की शादी कैसे होगी? इस मौके पर अखिलेश यादव अचानक सपा जिला कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहां सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।