अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजा यादव ने थामा सपा का हाथ,
सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश
17 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहे, जिनमें खास नाम रहा बिहार के टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव का, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अखिलेश यादव ने खुद उन्हें मंच पर सम्मानित किया और चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।
2027 में सपा को मजबूत करेंगे राजा यादव
राजा यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर वर्ष 2027 के चुनावों के लिए पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर बलिया से भी बड़ी संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
खेल प्रतिभाओं को नहीं मिल रहा सम्मान: अखिलेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जो खिलाड़ी पहले सम्मानित होते थे, उन्हें अब इस सरकार ने पूरी तरह नजरअंदाज़ कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा खेल क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया, लेकिन अब उनकी प्रोत्साहन राशि तक छीन ली गई है।”
"200 करोड़ पेड़ लग चुके, लेकिन ज़मीन कहां है?"
राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश ने व्यंग्य किया – “पहले 37 करोड़ कहा, अब 200 करोड़ पेड़ लगाने की बात की जा रही है। मैं तो पूछता हूं कि आखिर पेड़ लगाने के लिए जगह कहां है?”
शिक्षा और लोकतंत्र पर सवाल
राज्य के स्कूलों की स्थिति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “बच्चे स्कूल पढ़ने जा रहे हैं और स्कूल ही बंद पड़े हैं। सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील है।” इसके साथ ही उन्होंने मुरादाबाद के कुंदरकी और मीरापुर जैसी जगहों पर हुए कथित चुनावी गड़बड़ियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि, “कुंदरकी में पुलिस वालों ने प्राइवेट ड्रेस में वोट डाले और मीरापुर की घटनाएं सभी ने देखीं।”
वोटर लिस्ट से नाम कटना बना संकट
वहीं, वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “एक साल 6 दिन तक संघर्ष करने के बाद अब जाकर बीएलओ पर मुकदमा दर्ज हो सका है।”
"2022 में बेईमानी से बनी सरकार"
वहीं, 2022 विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने दो टूक कहा कि, “यह सरकार बेईमानी से बनी है, तभी तो इनका मन काम में नहीं लग रहा है।” अखिलेश यादव की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सियासी गलियारों में हलचल बढ़ाने वाली रही। राजा यादव जैसे चर्चित चेहरों की सपा में एंट्री, और अखिलेश का तीखा हमला आगामी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।