UP पंचायत चुनाव 2026: आम आदमी पार्टी ने कसी कमर,
वाराणसी में संजय सिंह करेंगे अहम बैठक
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों के बीच जहां रणनीति बनाने की होड़ लगी है, वहीं अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। पार्टी ने ऐलान किया है कि, वह आगामी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
यूपी में AAP की सक्रिय एंट्री
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 8 जोन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित करनी शुरू कर दी हैं। इन बैठकों के ज़रिए पंचायत चुनाव की रणनीति तय की जा रही है। खास बात यह है कि पार्टी ने वाराणसी को केंद्र में रखकर पूर्वांचल के समीकरण साधने की दिशा में बड़ा दांव खेला है।
20 जून को वाराणसी में होगी बड़ी बैठक
AAP के राज्यसभा सांसद और फायरब्रांड नेता संजय सिंह आगामी 20 जून को वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में बूथ लेवल तक की रणनीति, प्रचार अभियान और टिकट वितरण को लेकर दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।
पूर्वांचल पर फोकस, दिल्ली मॉडल होगा आधार
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को ही यूपी पंचायत चुनाव का आधार बनाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन पार्टी के मुख्य चुनावी मुद्दे होंगे। दिल्ली में जिस तरह से सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों ने आम जनता का भरोसा जीता है, वैसी ही छवि पार्टी उत्तर प्रदेश में भी बनाना चाहती है।
टिकट उन्हीं को, जिनकी छवि साफ
AAP के प्रदेश नेतृत्व की मानें तो साफ-सुथरी छवि वाले और सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाएगा। इसके अलावा डोर-टू-डोर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे आम मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित हो सके।
प्रचार में उतार सकते हैं वरिष्ठ नेता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश का रुख कर सकते हैं। इससे साफ है कि पार्टी पंचायत चुनाव को महज स्थानीय चुनाव नहीं, बल्कि यूपी में राजनीतिक विस्तार के एक बड़े मौके के रूप में देख रही है।
संजय सिंह देंगे विजय मंत्र ?
अब सबकी निगाहें 20 जून को वाराणसी में होने वाली बैठक पर हैं, जिसमें संजय सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर क्या रणनीति बताते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। जिस तरह से पार्टी ने तैयारी शुरू की है, उससे संकेत मिलते हैं कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव 2026 को गंभीरता से लेकर ज़मीन पर उतरने को तैयार है।