सपा से निष्कासित विधायक का योगी के मंत्री ने किया समर्थन…
पूजा पाल को लेकर राजनीति तेज…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) से विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पूजा पाल अति पिछड़े समाज से आती हैं और संघर्षशील महिला हैं। उनके पति की शादी के महज 9 दिन बाद हत्या कर दी गई थी और उस समय की सरकार हत्यारों के साथ खड़ी थी। लेकिन जनता ने चंदा इकट्ठा कर पूजा पाल को लगातार तीन बार विधायक बनाया।
“यहां उन्हें न्याय मिला”
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में उन्हें न्याय मिला और उनके पति के हत्यारे अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पूजा पाल ने विधानसभा में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया था, जिसके बाद सपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
सपा पर साधा निशाना
दयाशंकर सिंह ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी पिछड़ों और दलितों की बात तो करती है, लेकिन जब एक संघर्षशील महिला ने सदन में सरकार की सराहना की तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया। वहीं, पूजा पाल भी इस फैसले के बाद खुलकर सामने आ गई हैं। वह सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में समाजवादी पार्टी और अतीक अहमद को लेकर बेबाकी से बयान दे रही हैं।
भविष्य के परिवहन पर मंत्री का विजन
बलिया में भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने भविष्य के परिवहन को लेकर अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा कि डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बाद सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास हुआ है और आने वाले समय में हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन भी सड़कों पर नजर आएंगे। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक, जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा, तब भारत की सड़कों, आसमान और पानी में एडवांस किस्म के वाहन दौड़ते नजर आएंगे।