अचानक भरी बैठक में अधिकारी को नोटों की गद्दी क्यों देने लगे BJP विधायक,
राजीव गुंबर ने बताया घटना का सच
4 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा नगर विधायक राजीव गुंबर एक बैठक के दौरान अधिकारियों के सामने ₹50 हजार की गड्डियां निकालकर रख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का विषय बन गया है।
आखिर क्यों रखे नोट अधिकारियों के सामने?
वहीं पत्रकारों से बातचीत में विधायक राजीव गुंबर ने बताया कि यह घटना सहारनपुर के रायवाला मार्केट से जुड़ी है, जहां सड़क के बीचों-बीच विद्युत विभाग के पोल लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार शिकायतें आने के बावजूद अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। विधायक गुंबर के अनुसार, उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से पोल हटाने को कहा था, लेकिन हर बार टालमटोल की जाती रही। बैठक के दौरान जब उन्होंने इस मुद्दे को फिर से उठाया, तो अफसरों की बेरुखी से परेशान होकर अपनी जेब से पैसे निकाल कर टेबल पर रख दिए और कहा, “मेरे पैसे ले लो, लेकिन काम होना चाहिए। जनता से क्यों पैसा लिया जाए?” विधायक गुंबर ने कहा कि अगर इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार जारी रहा, तो वे इसकी शिकायत सीधे लखनऊ तक पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।
वीडियो से मचा राजनीतिक बवाल
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। जनता में भी इस मामले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखी जा रही है, कुछ लोग विधायक की पहल को सराह रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। हालांकि भाजपा विधायक राजीव गुंबर का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ जनता की समस्याओं का समाधान कराना है और अगर इसके लिए उन्हें अधिकारियों के सामने नोट भी रखने पड़े, तो वे पीछे नहीं हटेंगे।