अमेठी से क्यों चुनाव हारी स्मृति ईरानी, खुल गया राज!
बोलीं- कोई समझदार नेता होता तो ऐसी सीट से चुनाव ही न लड़ता
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Smriti Irani News: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सियासी हलचलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। इसी बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि जब कोई मैदान में आया ही नहीं, तो लड़ाई की बात ही नहीं रह जाती। बता दें कि 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि 2024 में खुद उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा।
राहुल गांधी ने मुकाबले से ही इनकार कर दिया
जब इंटरव्यू में स्मृति ईरानी से पूछा गया कि वह अब राहुल गांधी पर पहले जैसी आक्रामक टिप्पणी क्यों नहीं करतीं, तो उन्होंने कहा, क्योंकि उन्होंने 2024 में मुझसे लड़ने से इनकार कर दिया। अगर वह मैदान में होते, तो कुछ कहती। मैं किसी के पीछे क्यों पड़ूं, जो मैदान में ही नहीं आया? स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए कहा कि गांधी परिवार ने वायनाड जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ना इसलिए चुना, क्योंकि उन्हें वहां अनुकूल माहौल दिखा।
कोई भी समझदार नेता वहां से नहीं लड़ेगा जहां हार तय हो
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कोई भी समझदार नेता ऐसी सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा, जहां से उसकी हार लगभग तय हो। लेकिन अगर पार्टी आदेश दे तो चुनाव लड़ना कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि 2019 में उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया था, जब उन्होंने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी से राहुल गांधी को हराया था।
काम किया लेकिन कुछ और थे समीकरण
स्मृति ईरानी ने अपनी हार को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर मैंने काम नहीं किया होता, अगर लोग कहते कि वादे नहीं निभाए, तो दुख होता। लेकिन मैंने अपना हर संभव प्रयास किया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि राजनीति में काम और समीकरण अलग-अलग चीजें होती हैं, और जो राजनीति समझते हैं, वे यह बात जानते हैं।