स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला नहीं पहुंचे राहुल गांधी और खरगे…
गैर मौजूदगी पर शुरू हुआ सियासी बवाल…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित किया। लेकिन इस दौरान एक बड़ी राजनीतिक बहस छिड़ गई, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए।
राष्ट्रीय ध्वज और थीम के अपमान का आरोप
जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के इन दोनों नेताओं की गैर मौजूदगी को मुद्दा बना लिया है। पार्टी का आरोप है कि यह न केवल प्रधानमंत्री के पद और राष्ट्रीय ध्वज का, बल्कि इस बार के समारोह के मुख्य थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' का भी अपमान है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने कहा कि यह राष्ट्रीय उत्सव था और राहुल गांधी मोदी विरोध में देश व सेना का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस व्यवहार को ‘शर्मनाक’ करार दिया।
इंदिरा भवन में मनाया स्वतंत्रता दिवस
वहीं विवाद के बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी और खरगे की तस्वीरें जारी कीं, जिनमें वे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। पार्टी का कहना है कि दोनों नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस का सम्मान अपने तरीके से किया।
पीछे की सीट मिलने पर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि पिछले साल राहुल गांधी लाल किले के समारोह में मौजूद थे, लेकिन उन्हें पीछे की पंक्ति में बैठाने को लेकर विवाद हुआ था। कांग्रेस ने इसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद का अपमान बताया था, जबकि रक्षा मंत्रालय ने सफाई दी थी कि आगे की सीटें सम्मानित ओलंपियनों के लिए आरक्षित थीं।
पहले भी PM के कार्यक्रम से दूर रही है कांग्रेस
आपको बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। इससे पहले पार्टी नए संसद भवन के भूमि पूजन और उद्घाटन समारोह से दूर रही थी। इसी तरह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था, यह कहते हुए कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम है, जिसका धार्मिक भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।