PM मोदी द्वारा लाल किले से RSS की तारीफ पर भड़क गए ओवैसी…
कह डाली ये बड़ी बात…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100 साल की यात्रा और राष्ट्रसेवा की प्रशंसा करने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने इस बयान को स्वतंत्रता संग्राम का अपमान बताया और संघ पर अंग्रेजों के साथ खड़े रहने का आरोप लगाया।
स्वतंत्रता संग्राम का अपमान
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरएसएस का महिमामंडन करना स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है। आरएसएस और उसके वैचारिक सहयोगी अंग्रेजों के पिट्ठू रहे। वे कभी आज़ादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए और अंग्रेजों का विरोध करने से कहीं ज़्यादा गांधी से नफ़रत करते थे।"
RSS पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि असली इतिहास को जानना और असली नायकों का सम्मान करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब “कायरता को सबसे बड़ी बहादुरी बताकर बेचा जाएगा।” ओवैसी के मुताबिक, आरएसएस उन समावेशी राष्ट्रवादी मूल्यों को नकारता है जिनसे स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरणा मिली थी।
“हिंदुत्व बहिष्कार में विश्वास करता है”
AIMIM प्रमुख ने आगे हिंदुत्व की विचारधारा को संविधान के मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कहा, "हिंदुत्व बहिष्कार में विश्वास करता है और हमारे संविधान के विपरीत है। मोदी एक स्वयंसेवक के तौर पर नागपुर जाकर आरएसएस की प्रशंसा कर सकते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किले से ऐसा क्यों किया? चीन आज हमारा सबसे बड़ा बाहरी खतरा है, लेकिन उससे भी बड़ा खतरा संघ परिवार द्वारा फैलाई जा रही नफ़रत और विभाजन है।"
PM मोदी ने की थी RSS की तारीफ
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था कि "आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जन्म हुआ। 100 साल की राष्ट्र की सेवा एक गौरवपूर्ण कार्य है। व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, मां भारती के कल्याण के लिए लाखों स्वयंसेवकों ने अपना जीवन समर्पित किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है और इसकी प्रेरणा आगे भी मिलती रहेगी।" प्रधानमंत्री ने लाल किले से आरएसएस के योगदान को आदरपूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि देश को इस संगठन की भव्य और समर्पित यात्रा पर गर्व है।