अब CM योगी हो सकते हैं अगले उप राष्ट्रपति !
इस कांग्रेस नेता के पोस्ट ने मचाया बवाल
4 days ago
Written By: NEWS DESK
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य समस्याएं बताया, लेकिन इसके बाद देश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। विपक्षी नेताओं ने धनखड़ के इस्तीफे को केवल स्वास्थ्य कारणों तक सीमित मानने से इनकार कर दिया है और इसमें गहरी राजनीति की आशंका जताई है। वहीं इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस नेताओं के बयानों ने इस मुद्दे को और गरमा दिया। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिया और उन्हें उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बताया।
कुंवर दानिश अली ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, "75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा @RSSorg की तरफ से @narendramodi जी को एक बार फिर साफ़ इशारा है। सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज़ है धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या @myogiadityanath जी को 'उप राष्ट्रपति' बनाने की तैयारी चल रही है?" वहीं इस ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। कई विश्लेषकों ने इसे भाजपा के संभावित राजनीतिक रणनीति बदलाव के तौर पर देखा है।
इमरान मसूद ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें धनखड़ के इस्तीफे की "असली वजह समझ नहीं आ रही है"। उन्होंने कहा, "वो पूरे दिन संसद भवन में मौजूद थे। आखिर ऐसा क्या हो गया एक घंटे में कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा?" उन्होंने उपराष्ट्रपति की लंबी उम्र की कामना करते हुए संकेत दिया कि मामला केवल स्वास्थ्य का नहीं है।
क्या हाईकमान से दिल्ली में मिले थे योगी ?
वहीं इस राजनीतिक सरगर्मी के बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में दिल्ली दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। अब इस मुलाकात को भी उपराष्ट्रपति पद की चर्चाओं से जोड़ा जा रहा है।
अगला उपराष्ट्रपति कौन ?
वहीं धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लेकिन विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे राजनीतिक समीकरण और भाजपा के भीतर चल रही गतिविधियां इस पद को लेकर चर्चा में ला चुकी हैं।