ईरान-इजरायल संघर्ष पर बोले मौलाना कल्बे जवाद नक़वी
–तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति, अमेरिका-इजरायल को बताया इंसानियत का दुश्मन
1 months ago
Written By: NEWS DESK
देश के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने ईरान पर इजरायल के हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले को तीसरे विश्व युद्ध की स्थिति के समान बताते हुए इसे साम्राज्यवादी ताक़तों की खुली दादागीरी करार दिया। मौलाना ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनेई के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को अब ईरान के समर्थन में खड़ा होना चाहिए।
"अमेरिका-इजरायल इंसानियत के खुले दुश्मन"
मौलाना कल्बे जवाद ने अपने बयान में कहा, “हम ईरान पर इजरायल के हमले की घोर निंदा करते हैं। इस हमले में जो लोग शहीद हुए, हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और आयतुल्लाह ख़ामेनेई के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। अमेरिका और इजरायल इंसानियत के खुले दुश्मन हैं और अब दुनिया को यह सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।”
"ईरान ही एकमात्र देश जो अमेरिका-इजरायल से लड़ रहा है"
मौलाना ने कहा कि आज केवल ईरान ही है जो अकेले अमेरिका और इजरायल की दादागिरी का सामना कर रहा है। “दुनिया का कोई और मुस्लिम देश हिम्मत नहीं कर पा रहा कि अमेरिका या इजरायल के खिलाफ एक शब्द बोल सके। यही वजह है कि ईरान साम्राज्यवादी ताक़तों की आँखों में खटकता रहता है।”
"मुसलमान भूल सकते हैं ख़ैबर, यहूदी नहीं"
अपने संबोधन में मौलाना ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहूदी आज भी ख़ैबर की हार को नहीं भूले हैं, जहां हज़रत अली (अ.) ने यहूदियों को पराजित किया था। “सोशल मीडिया पर जितनी भी पोस्ट साम्राज्यवादी ताक़तें डालती हैं, वे पैग़म्बर मोहम्मद (स.) या हज़रत अली (अ.) के खिलाफ होती हैं। आज भी ख़ैबर की हार यहूदियों के दिल में चुभ रही है और इंशाअल्लाह आयतुल्लाह ख़ामेनेई आज इजरायल को उसी तरह शिकस्त देंगे।”
"अरब देश इतने बेशर्म कि मक्का-मदीना भी बेच देंगे"
इजरायल को समर्थन देने वाले मुस्लिम देशों पर निशाना साधते हुए मौलाना ने कहा, “मिस्र, जॉर्डन जैसे देश खुलेआम इजरायल का साथ दे रहे हैं। अरब देशों से इजरायल को हथियार और रसद भेजी जा रही है। इन देशों की हालत ऐसी हो गई है कि ये अपनी अय्याशियों और आलीशान महलों के बदले मक्का और मदीना तक दे सकते हैं।”
"गाजा में हज़ारों मासूम मारे गए, लेकिन चुप्पी"
उन्होंने कहा कि गाजा में हज़ारों मासूमों की जान जा चुकी है, लेकिन मुस्लिम देश अब भी खामोश हैं।“इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। ये गुलाम देश इजरायल की ग्रेटर इजरायल योजना को कैसे रोक पाएंगे?”
"ईरान का जवाब निर्णायक होगा"
मौलाना कल्बे जवाद ने अंत में कहा कि इजरायल का अंत अब निकट है। “ज़ालिमों का अंत तय है। दुनिया को पूरा यक़ीन है कि ईरान का जवाब निर्णायक होगा और इजरायल को शिकस्त मिलकर रहेगी।”