एक वोट को खुश करने के लिये मुझे सजा दी गई…
सपा से निष्काषित विधायक पूजा पाल के पोस्ट से मचा बवाल…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब पूजा पाल ने एक बार फिर सीएम योगी के समर्थन में स्पष्ट रुख अपनाते हुए उनकी ध्वजारोहण की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं।
पोस्ट किए CM योगी के फोटो-वीडियो
यहां स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए पूजा पाल ने कहा कि आज हमें भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लेना चाहिए और आज़ादी के नायकों के सपनों का भारत बनाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें सीएम ने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां कभी गुंडागर्दी और अराजकता चरम पर थी।
एक वोट को खुश करने के लिये मुझे सजा दी गई
निष्कासन के बाद से ही विधायक पूजा पाल राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने पति के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एक वोट बैंक को खुश करने के लिए मुझे सजा दी गई। मैंने सालों तक जिस कुख्यात माफिया के खिलाफ संघर्ष किया, उसने सात दिन में मेरी दुनिया उजाड़ दी और मेरा पति मुझसे छीन लिया।"
अब सच बोलने से पीछे नहीं हटूंगी
पूजा पाल का आरोप है कि उन्हें डर के साये में ढकेलने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, "जब मैं तब नहीं झुकी तो अब सच बोलने से क्यों पीछे हटूं?" ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "डरने का प्रश्न ही नहीं है। जब कुख्यात माफिया मुझे नहीं डरा सका तो अब कोई और मुझे डिगा नहीं सकता। जितने हमले और गलत बयान मेरे खिलाफ हो रहे हैं, काश उतने ही दो शब्द उन माफिया अपराधियों के खिलाफ भी कहे जाते। यह कैसा PDA और कैसा समाजवाद है, जिसमें एक महिला, वो भी पीड़ित महिला को सत्य बोलने पर अपमानित किया जा रहा है?"