CM योगी ने मंच से खोल दी अपने ही सांसद की पोल,
कहा - रवि किशन ने नाले पर घर बनाया
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मंच से गोरखपुर की जनता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने विकास को प्राथमिकता दी और हर योजना में सरकार का साथ दिया। इस दौरान उन्होंने मंच से अपनी ही पार्टी के सांसद रवि किशन पर तंज भी कसा।
गोरखपुर के विकास में जनता ने दिया पूरा साथ
सीएम योगी ने कहा, "आज गोरखपुर नए उत्तर प्रदेश के साथ कदमताल कर रहा है। यहां के लोगों ने विकास के कार्यों में पूरा सहयोग दिया। जब सड़कें चौड़ी हुईं, मकान और दुकानें उसकी चपेट में आईं, तब भी किसी ने आकर ये नहीं कहा कि मुआवजा मिला या नहीं। क्योंकि लोगों के लिए सबसे पहले गोरखपुर का विकास था।"
रवि किशन पर मंच से तंज: "नाले के ऊपर बनाया है घर"
विकास योजनाओं के संदर्भ में बात करते हुए सीएम योगी ने मंच से गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन का नाम लेते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में व्यंग्य भी किया। उन्होंने कहा कि, "रामगढ़ताल में रवि किशन ने अपना घर बनाया है। वह घर नाले के ऊपर बना हुआ है। मैं कहता हूं कि नाले के ऊपर घर मत बनाओ, इससे लोगों को परेशानी होती है, असुविधा होती है।" सीएम योगी ने आगे कहा कि जल निकासी की समस्या को देखते हुए नालों पर निर्माण नहीं होना चाहिए, ताकि नगर की सफाई व्यवस्था और जल प्रबंधन सही बना रहे।
तकनीक से मिल रही है जानकारी
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब प्रशासन के पास ऐसी तकनीकें उपलब्ध हैं जिनसे यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि, किसने नाले पर निर्माण किया है, नाला कहां जाम है या फंसा हुआ है। "अब अच्छी मशीनें आ गई हैं, तकनीक ने सब कुछ आसान कर दिया है," सीएम योगी ने कहा।