कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में BJP बनाम BJP ..!
राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान को दी शिकस्त…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Constitution Club Election Results: राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने ही दल के पूर्व सांसद संजीव बालियान को हराकर जीत दर्ज की। रूडी ने करीब 100 वोटों से यह चुनाव जीता। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह उनके पैनल की जीत है, जिसमें कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सांसद भी शामिल थे। उन्होंने पिछले दो दशकों के प्रयासों को इस जीत का श्रेय दिया।
कड़ा मुकाबला, लेकिन रूडी ने बनाए रखी बढ़त
चुनाव में शुरुआत से ही रूडी और बालियान के बीच कांटे की टक्कर रही। 16 राउंड की गिनती के बाद रूडी 41 वोटों से आगे थे, उन्हें 243 वोट मिले जबकि बाल्यान को 201 वोट प्राप्त हुए। 22 राउंड की गिनती के बाद बढ़त 47 वोटों की हो गई और अंततः रूडी ने लगभग 100 वोटों से जीत पक्की कर ली।
ऐतिहासिक मतदान और हाई-प्रोफाइल भागीदारी
इस चुनाव में कुल 1,295 मतदाताओं में से 707 ने वोट डाले, जिनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे। यह क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव में अब तक का सबसे अधिक मतदान था। मतदान में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, किरेन रीजिजू, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
बीजेपी बनाम बीजेपी का मुकाबला
हालांकि चुनाव में कई दलों के सांसदों ने मतदान किया, लेकिन मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी के दो नेताओं - राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान के बीच था। इतिहास में यह चौथी बार था जब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में चुनाव हुए।
सुरक्षा और माहौल
नतीजों के ऐलान से पहले क्लब के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी भी हुई। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि उन्हें लगता है कि डॉ. संजीव बालियान नए सचिव बनेंगे, जबकि रूडी ने इस चुनाव को लोकतंत्र का असली स्वरूप बताया।
क्लब का महत्व
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में लोकसभा अध्यक्ष पदेन अध्यक्ष होते हैं, लेकिन सचिव पद कार्यकारी कामकाज में अहम भूमिका निभाता है। क्लब में केवल सांसद, पूर्व सांसद और उनके परिवार के सदस्य ही शामिल हो सकते हैं।