पैदल ही विधानसभा निकल लिये BJP विधायक…
चर्चा में राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार न सिर्फ राजनीतिक बहस और विपक्षी हंगामे की चर्चा है, बल्कि राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुर्खियों में आ गई है। मथुरा की मांट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी खुद विधानसभा मार्ग पर भीषण जाम में फंस गए, जिसके बाद उन्हें गाड़ी छोड़कर पैदल ही सदन पहुंचना पड़ा।
जाम में फंसे विधायक, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
विधानसभा में 24 घंटे की बहस की शुरुआत से पहले बुधवार को यह वाकया सामने आया। जहां सुबह करीब 10:35 बजे विधानसभा मार्ग पर भारी जाम लग गया। विधायक राजेश चौधरी की गाड़ी लंबे समय तक फंसी रही। उनके सुरक्षाकर्मी ने उतरकर स्थिति देखी और बताया कि गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। आखिरकार, विधायक को गाड़ी छोड़कर पैदल ही विधानसभा की ओर जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने चार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिसमें सड़क पर लगे भीषण जाम और उनके पैदल चलते हुए दृश्य दिखाई दे रहे हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था पर तंज
सोशल मीडिया पोस्ट में विधायक ने लिखा – “विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सदन में समय से पहुंचना था। लेकिन विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस लखनऊ की व्यवस्था इतनी उत्तम थी कि गाड़ी छोड़कर पैदल आना पड़ा।”
उठे सवाल, पुलिस पर निशाना
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहती है, जिसके तहत वाहनों और लोगों का अनावश्यक जमावड़ा नहीं होना चाहिए। इसके बावजूद जाम की स्थिति ने लखनऊ पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ अब विधायक भी राजधानी की ट्रैफिक समस्या से जूझ रहे हैं। यूपी विधानसभा सत्र के बीच यह घटना न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन की खामियों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि राजधानी की सड़क व्यवस्था सुधारना अब सिर्फ आम लोगों नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी जरूरत बन गया है।