बी से बीडी और बिहार…कांग्रेस के विवादित पोस्ट से मचा बवाल,
भाजपा बोली- बिहारियों का अपमान
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
हाल ही में हुए जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाए जाने के फैसले ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। मामला तब गरमाया जब केरल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित ट्वीट किया गया और इस ट्वीट में कथित तौर पर बीड़ी और बिहार की तुलना की गई, जिसके बाद बीजेपी और जेडीयू दोनों ने कांग्रेस पर बिहार और बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और बिहार की सियासत में जबरदस्त उबाल है।
केरल कांग्रेस का ट्वीट और शुरू हुआ विवाद
दरअसल केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक चार्ट साझा करते हुए जीएसटी दरों में हुए बदलाव की जानकारी दी। इस चार्ट में सिगरेट, सिगार, तंबाकू उत्पाद और बीड़ी पर जीएसटी की तुलना दिखाई गई थी। इसमें बताया गया कि तंबाकू पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स इसी तरह बढ़ा है। लेकिन बीड़ी पर पहले से लागू 28 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी चार्ट के साथ कांग्रेस ने एक टिप्पणी भी की, जिसने विवाद को जन्म दे दिया। ट्वीट में लिखा गया: “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” जैसे ही यह ट्वीट सामने आया, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने इसे बिहार और बिहारियों का सीधा अपमान करार दिया।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस ट्वीट को कांग्रेस की बिहार विरोधी मानसिकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार और बिहारियों की तुलना बीड़ी से करके उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है। पूनावाला ने इसे कांग्रेस की संकीर्ण सोच का उदाहरण बताते हुए कहा: “सोचिए, ये कैसी मानसिकता है। यही कांग्रेस है, जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।" पूनावाला ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लगातार बिहार और उत्तर भारतीयों का अपमान करते आए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि डीएमके के नेताओं ने पहले बिहारियों को पानी पूरी बेचने वाला और टॉयलेट क्लीनर बताया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहारियों के डीएनए पर सवाल उठाए थे, और राहुल गांधी भी उत्तर भारतीयों पर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं। बीजेपी नेता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा: “अगर कांग्रेस बी से बिहार और बी से बीड़ी कहती है, तो हम भी कह सकते हैं कि सी से कांग्रेस, सी से करप्शन और सी से चाटुकारिता। बिहार की जनता इस अपमान को कभी नहीं भूलेगी और इसका जवाब जरूर
जेडीयू की कड़ी प्रतिक्रिया
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी केरल कांग्रेस के ट्वीट को बेहद आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की तुलना बीड़ी से करना बिहार के इतिहास, संस्कृति और स्वाभिमान पर चोट करने के समान है। नीरज कुमार ने कहा: “बिहार बुद्धिमान बिहार है, सम्मान के लिए जाना जाता है। यह जगतजननी सीता, सूफी संतों और ज्ञान की धरती है। बिहारियों की पहचान मेहनत, बुद्धिमत्ता और आत्मसम्मान से है, बीड़ी से नहीं।” नीरज कुमार ने महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दयानिधि मारन, एमके स्टालिन और राज ठाकरे जैसे नेता पहले भी बिहार का अपमान कर चुके हैं। जेडीयू नेता ने सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी घेरा और कहा कि अब गेंद उनके पाले में है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा: “केवल उम्मीदवार बनने के लिए चरण पादुका मत धोइए, बिहार के सम्मान की रक्षा कीजिए। बिहार की जनता इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगी।”
कांग्रेस की चुप्पी और गरम होता माहौल
विवाद बढ़ने के बाद भी केरल कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक सफाई नहीं दी गई है। हालांकि, बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बयानों से साफ है कि यह विवाद थमने वाला नहीं है। बिहार की सियासत में इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी तेज हो रही है। विपक्ष इसे बिहार के स्वाभिमान का मामला बता रहा है, जबकि सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है।