बृजभूषण शरण सिंह की CM से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम से मिले उनके पुत्र,
सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
3 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक नाम फिर से चर्चा के केंद्र में है। यहां बृजभूषण शरण सिंह और उनका परिवार। हाल ही में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके विधायक बेटे प्रतीक भूषण शरण सिंह की सरकार के शीर्ष नेतृत्व से हुई मुलाकातों ने सियासी हलचल तेज कर दी है।
पहले सीएम से, फिर डिप्टी सीएम से मुलाकात
सोमवार को बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, और ठीक अगले दिन मंगलवार को उनके बेटे तथा विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर उनसे भेंट की। इन दोनों मुलाकातों को लेकर आधिकारिक रूप से भले ही कोई बयान जारी नहीं हुआ हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इन बैठकों को आगामी विधानसभा चुनाव या पार्टी के संगठनात्मक फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी नेतृत्व के साथ बृजभूषण परिवार का यह करीबी संवाद एक बार फिर उनके राजनीतिक पुनर्सक्रिय होने की ओर इशारा कर रहा है।
“कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई” — बृजभूषण शरण सिंह
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया कि यह मुलाकात 31 महीने बाद हुई और इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था। उन्होंने इसे "गम-शिकवा साझा करने" की मुलाकात बताया और कहा, “मुख्यमंत्री से मेरे संबंध 56 साल पुराने हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी 2023 में लगे आरोपों के बाद उन्होंने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री से दूरी बना ली थी और यह निर्णय लिया था कि “अब जब वे बुलाएंगे, तभी मिलने जाऊंगा।” उन्होंने कहा, “अब जब उन्होंने मुझे बुलाया, तो मैं मिलने चला गया।”
परिवार की सक्रियता, लेकिन चुप्पी कायम
प्रतीक भूषण सिंह की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात को भी पार्टी के अंदरूनी समीकरणों से जोड़ा जा रहा है, लेकिन इस पर भी किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है। इन दोनों मुलाकातों के समय और क्रम को लेकर यह चर्चा और तेज हो गई है कि बृजभूषण शरण सिंह परिवार एक बार फिर बीजेपी की रणनीतिक योजना में कोई भूमिका निभाने की तैयारी कर रहा है।