अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी और हमले, दोनों का रंग चढ़ा,
कार्यकर्ता की बात पर ठहाके, फिर बीजेपी पर तीखा वार
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जो एक तरफ जहां गंभीर राजनीतिक हमलों से भरी रही, वहीं एक वाकये ने वहां बैठे सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। शाहजहांपुर से आए एक कार्यकर्ता तालिब ने जब अपनी बात रोते हुए रखी तो खुद अखिलेश भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
तालिब की बात पर हंसी का माहौल
तालिब ने बताया कि अल्हागंज पुलिस ने उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक गाना डालने के चलते केस दर्ज कर दिया है और 20 हजार रुपये भी वसूल लिए। जब अखिलेश ने पूछा कि आखिर कौन सा गाना पोस्ट किया था, तो तालिब ने जवाब दिया कि अखिलेश भैया का जो सामना करेगा, उसे रेल दिया जाएगा। यह सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके गूंजने लगे और अखिलेश भी मुस्करा पड़े।
भाजपा पर जमकर हमला बोले अखिलेश
इसके बाद अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी तीन गुटों में बंट गई है एक खुदमुख्तार, दूसरा दिल्ली वालों का, और तीसरा संधि साथी का। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्टों के नाम पर पार्क और तालाबों पर कब्जा हो रहा है। अखिलेश ने आगे कहा कि राज्य की नदियां गंदगी का घर बन गई हैं क्योंकि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़े हैं। बुंदेलखंड की नदियों की खुदाई ने इलाके को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लखनऊ की गोमती नदी पर मीडिया की स्टोरी भी प्रेस में दिखलाई।
कांवड़ियों के लिए अलग कॉरिडोर की घोषणा
उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो कांवड़ियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे न दुकानदारों को दिक्कत होगी और न राहगीरों को। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 7 हजार करोड़ की सड़क सिर्फ अपने फायदे के लिए बनाई, लेकिन कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया। वहीं बच्चों को राजनीतिक प्रचार में इस्तेमाल करने की आलोचना की।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर तंज
अखिलेश ने कहा कि जो खुद इलाज मंत्री हैं, आजकल इलाज उन्हीं का हो रहा है। वहीं गडकरी जैसे मंत्री के होते हुए भी यूपी को कोई लाभ नहीं मिल रहा। इसके साथ ही अखिलेश ने सरकार से पूछा कि जब सबके पास आधार है तो वोटर ID को आधार से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा सरकार खुद अपने डेटा पर भरोसा नहीं कर रही। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे गंगाजल पिलाना चाहते हैं, अरे हम तो गंगाजल में नहा कर आए हैं। अब क्या-क्या धोएगी बीजेपी।