जुबीन गर्ग को अलविदा, गुवाहाटी में अंतिम संस्कार आज,
पोस्टमार्टम के बाद उमड़ेगा जनसैलाब
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Zubeen Garg Funeral in Guwahati: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को किया जाएगा। सुबह उनके पार्थिव शरीर का दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया और इसके बाद शव को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम वापस लाया गया। जानकारी के अनुसार लगभग सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि जुबीन का शव एम्बुलेंस में ले जाया जाएगा और परिवार की ओर से 85 लोगों की सूची दी गई है, जिनमें कलाकार समुदाय के सदस्य भी रहेंगे।
दूसरा पोस्टमार्टम और सीएम की मौजूदगी सोमवार देर रात मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने घोषणा की थी कि जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गायक की मौत को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उन्हें दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे दूसरा पोस्टमार्टम किया गया। मुख्यमंत्री सोमवार रात को सरुसजाई स्टेडियम पहुंचे और गायक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “पिछले दो दिन असम के लोगों के अटूट प्रेम के प्रतीक हैं। अब कोई दूसरा जुबीन नहीं होगा।”
लोगों की सुविधा और बसों का इंतजाम सीएम सरमा ने बताया कि सरकार की ओर से 4-5 बसें चलाई जाएंगी ताकि लोग हवाई अड्डे से लेकर उनके घर तक आसानी से पहुंच सकें और अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। दिवंगत गायक के घर पर लोगों के लिए बिना किसी रोक-टोक के अंतिम दर्शन की व्यवस्था होगी।
भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती गायक के चाहने वालों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह चिंता का विषय है, लेकिन जुबीन के मामले में हम ज्यादा रोक-टोक नहीं कर सकते। हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से संपन्न होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि जुबीन की समाधि हमेशा वहीं रहेगी और लोग कभी भी वहां जाकर श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
सरकार की निगरानी में अंतिम संस्कार पूरा अंतिम संस्कार प्रक्रिया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) की देखरेख में होगी। हालांकि राज्य सरकार को अंदेशा है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित होंगे, जिससे व्यवस्थाएं संभालना मुश्किल हो सकता है। इसके बावजूद प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है।