जुबिन गर्ग की मौत पर बड़ा खुलासा... मैनेजर पर जहर देने का आरोप,
गवाह ने खोली पूरी पोल
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Singer Zubeen Garg: असम के मशहूर गायक और भारत के नामी सिंगर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अब हत्या की ओर बढ़ती दिख रही है। 19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरस आइलैंड पर हुए हादसे को पहले महज डूबने की घटना माना गया था, लेकिन अब इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। जुबिन गर्ग की मौत के बाद SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया था। हाल ही में उनके बैंडमेट ने बयान दिया, जिसके बाद शक गहराया कि यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी। इसी आधार पर जुबिन के लंबे समय के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
SIT की रिमांड नोट और गवाह का बयान SIT ने कोर्ट में जो रिमांड नोट पेश किया, उसमें कई चौंकाने वाले आरोप दर्ज हैं। जुबिन के करीबी और बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने बयान दिया कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानू महंत ने मिलकर जुबिन को जहर दिया। गवाह ने दावा किया कि इस साजिश को छिपाने के लिए जानबूझकर विदेशी स्थल चुना गया। गोस्वामी के अनुसार, यॉट पर शराब की व्यवस्था खुद मैनेजर ने की थी और आयोजकों को ड्रिंक्स लाने से मना किया था। साथ ही उन्होंने टीम को निर्देश दिया था कि यॉट की किसी भी वीडियो को बाहर शेयर न किया जाए। यही नहीं, उन्होंने नाव का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया जिससे यॉच अस्थिर हो गई।
जुबिन की आखिरी घड़ियां और चौंकाने वाला बयान गवाह ने SIT को बताया कि जुबिन बेहतरीन तैराक थे और उन्होंने खुद उन्हें ट्रेनिंग दी थी। ऐसे में उनके दुर्घटनावश डूबने की संभावना बेहद कम है। घटना के दौरान जब जुबिन के मुंह-नाक से झाग निकल रहा था और वे सांस लेने के लिए जूझ रहे थे, तब मैनेजर शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स कहकर नज़र अंदाज़ किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कथित तौर पर चिल्लाया- जाबो दे, जाबो दे (उसे जाने दो)।
को-सिंगर और एक्ट्रेस के बयान भी शामिल SIT की रिमांड नोट में जुबिन की को-सिंगर अमृत प्रभा महंता और अभिनेत्री निशिता गोस्वामी के बयानों का भी ज़िक्र है। फिलहाल SIT हत्या और आपराधिक साजिश के एंगल से जांच कर रही है। इस पूरे मामले ने देशभर में जुबिन गर्ग के फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला दिया है।