जोमैटो डिलीवरी बॉय का मैसेज हुआ वायरल,
गूंगे-बहरे युवक की मेहनत देख लोग हुए भावुक
26 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई पोस्ट वायरल होता है, लेकिन इस बार जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का संदेश सबका दिल जीत रहा है। खास बात यह है कि यह डिलीवरी बॉय गूंगा और बहरा है, फिर भी उसने अपने सादे शब्दों से ग्राहक को इतना प्रभावित किया कि उसका मैसेज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस डिलीवरी बॉय की ईमानदारी और हिम्मत की जमकर तारीफ की है।
कैसे वायरल हुआ मैसेज दरअसल, सोशल मीडिया यूजर स्तुति ने एक्स (Twitter) पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। यह स्क्रीनशॉट उस चैट का था, जिसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय ने लिखा था मैंने ऑर्डर ले लिया है, जल्द ही आपको डिलीवर कर दूंगा। नमस्ते, मैं बहरा और गूंगा हूं। मैं आपको मैसेज करूंगा, कृपया देख लीजिएगा। कुछ साधारण शब्दों में लिखा गया यह संदेश बेहद खास साबित हुआ और लोगों के दिलों को छू गया।
लोगों की भावनाएं और रिएक्शन स्तुति ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा पुरुष अपने परिवार के लिए क्या नहीं करते हैं। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 30 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि डिलीवरी बॉय की मेहनत और लगन काबिल-ए-तारीफ है। एक यूजर ने लिखा यही कारण है कि मैं हमेशा डिलीवरी बॉय को अच्छी टिप देता हूं। पता नहीं कोई आपके लिए खाना लाने के लिए क्या-क्या सह रहा होगा। दूसरे ने कहा एक गिलास पानी देना भी उनके लिए बड़ी राहत हो सकती है।
दिव्यांगों को रोजगार देने की तारीफ कुछ यूजर्स ने जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों की तारीफ की कि वे दिव्यांग लोगों को रोजगार का मौका देती हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने उन युवाओं पर तंज कसा जो खुद मेहनत नहीं करते और केवल अपने माता-पिता के पैसों पर जीते हैं।
सीख देने वाली कहानी यह कहानी न सिर्फ इंसान की मेहनत और जज्बे की मिसाल है, बल्कि यह भी बताती है कि छोटी-सी ईमानदारी और लगन इंसान को समाज की नज़रों में बड़ा बना सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह मैसेज आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।