नए घर की चाबी मां को थमाई, मंगेतर ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: भारत में जहां माता-पिता को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है, वहीं विदेशों में कई बार हालात अलग देखने को मिलते हैं। वहां अक्सर लोग अपने माता-पिता को बोझ समझते हैं और निजी जीवन से दूर रखते हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हजारों लोगों को चौंका दिया। एक महिला ने अपने पति की एक हरकत को लेकर आपत्ति जताई और अपनी बात सार्वजनिक कर दी। दरअसल, महिला के पति ने नए घर की चाबी अपनी मां को दे दी, जिससे पत्नी बेहद नाराज हो गई। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर सामने आया है।
बिना पूछे मां को थमा दी चाबी
30 वर्षीय महिला ने Reddit के r/AmIOverreacting फोरम पर अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने लिखा कि हाल ही में वह और उनके पति नए घर में शिफ्ट हुए थे। इस दौरान पति ने बिना पत्नी से पूछे घर की अतिरिक्त चाबी अपनी मां को सौंप दी। महिला ने लिखा – “मेरी सास बुरी इंसान नहीं हैं, लेकिन वह बहुत ज्यादा दखल देती हैं। वह हमारी रसोई को भी अपनी सुविधा के हिसाब से बदल देती हैं। ऐसे में उन्हें चाबी देना मुझे असहज और असुरक्षित महसूस कराता है। पत्नी ने जब इस फैसले का विरोध किया तो पति ने उल्टा उन्हें “नाटकीय” और “कंट्रोल करने वाली” कह दिया। महिला को यह बात बहुत बुरी लगी। उन्होंने लिखा कि वह सिर्फ अपनी निजी जगह और गोपनीयता बनाए रखना चाहती हैं।
लोगों ने महिला का दिया साथ
महिला की यह पोस्ट वायरल हो गई और 400 से अधिक टिप्पणियां आईं। हैरानी की बात यह रही कि ज्यादातर लोगों ने महिला की ही तरफदारी की। एक यूज़र ने लिखा बिना पत्नी से पूछे मां को चाबी देना गलत है। इससे लगता है कि पति खुद को घर का अकेला फ़ैसला लेने वाला मानता है। दूसरे यूज़र ने लिखा अगर मेरी जगह ऐसा होता, तो मैं तब तक घर छोड़ देती जब तक पति मां से चाबी वापस न ले ले। कई लोगों ने व्यावहारिक सुझाव भी दिए। एक यूज़र ने कहा पति को साफ बता दीजिए कि मां चाबी केवल आपातकाल में ही इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर वह बिना अनुमति घर में आईं तो उनकी चाबी वापस ले ली जाएगी।