ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला… बड़े भाई के नाम की करोड़ों की प्रॉपर्टी,
वजह जानकर रह जाएंगे दंग
12 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, लेकिन वहां रवाना होने से पहले उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया। विराट ने अपने बड़े भाई विकास कोहली को गुरुग्राम में मौजूद अपनी पूरी प्रॉपर्टी की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) सौंप दी है। इसका मतलब है कि अब उनकी गुरुग्राम स्थित संपत्तियों से जुड़े सभी कानूनी अधिकार उनके बड़े भाई के पास होंगे। यह फैसला उन्होंने 14 अक्टूबर को लिया, यानी ऑस्ट्रेलिया जाने से ठीक एक दिन पहले।
गुरुग्राम तहसील ऑफिस में पूरे हुए कागजी औपचारिकताएं जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली 14 अक्टूबर को गुरुग्राम तहसील ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने GPA से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। इस दौरान उन्होंने कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। जैसे ही लोगों को पता चला कि विराट कोहली ऑफिस में मौजूद हैं, वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड़ लगा दी। विराट ने भी मुस्कुराते हुए सबके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
बड़े भाई को क्यों सौंपी प्रॉपर्टी की जिम्मेदारी विराट कोहली के इस फैसले के पीछे की वजह उनका अधिकतर समय विदेश में रहना बताया जा रहा है। विराट अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं। ऐसे में भारत में मौजूद संपत्ति की देखभाल करना उनके लिए मुश्किल था। इसी वजह से उन्होंने अपने बड़े भाई विकास कोहली को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी दी, ताकि वह उनकी अनुपस्थिति में गुरुग्राम की संपत्ति से जुड़े सभी फैसले ले सकें।
100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का जिम्मा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली की गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी की कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्होंने DLF सिटी फेज-1 में एक आलीशान कोठी साल 2021 में खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, विराट के पास गुरुग्राम में एक लक्जरी फ्लैट भी है। अब इन दोनों संपत्तियों की जिम्मेदारी उनके बड़े भाई विकास कोहली के पास होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले परिवारिक भरोसे का इज़हार ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट का यह कदम उनके परिवार पर गहरे भरोसे को दर्शाता है। एक तरफ जहां वह मैदान पर देश के लिए रन बना रहे हैं, वहीं ऑफ-फील्ड उन्होंने अपनी संपत्ति की जिम्मेदारी परिवार को सौंपकर यह दिखाया है कि उनके लिए परिवार हमेशा पहले है।