2-3 सालों बाद ऐसा खेल… सीरीज जीतते ही विराट कोहली ने खोला फॉर्म का पूरा राज,
जानें क्यों बरसे लगातार रन
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें यूं ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं कहा जाता। पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ सेंचुरी और हाफ सेंचुरी जमाई, बल्कि भारत को सीरीज जीतने में अहम योगदान भी दिया। कोहली ने 3 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए और इन्हीं प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंटरनेशनल करियर का 20वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। सीरीज जीत के तुरंत बाद विराट ने अपने खेल और मानसिक स्थिति पर बड़ा बयान दिया।
कोहली की शानदार वापसी और लगातार रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज विराट कोहली के लिए किसी सपने जैसी रही। उन्होंने पहले मैच में 135 रन, दूसरे में 102 रन और तीसरे मैच में 65* रन बनाए। रांची में खेला गया उनका 52वां वनडे शतक इस पूरी सीरीज की सबसे यादगार पारी रही। तीसरे मैच में उनकी नाबाद पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा किया।
सीरीज जीत के बाद विराट का बड़ा बयान सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया कि आखिर उनकी फॉर्म में अचानक इतना बड़ा बदलाव कैसे आया। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में पहली बार पिछले 2-3 सालों में उन्होंने इतना फ्री माइंडसेट महसूस किया। कोहली के मुताबिक, इस तरह का मानसिक संतुलन उन्हें अपनी नैचुरल गेम खेलने में मदद करता है, जो टीम को किसी भी मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल सकता है। विराट बोले, इस सीरीज में मैंने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह मेरे लिए बहुत संतोषजनक है। पिछले 2-3 सालों में मैंने ऐसा फ्री माइंडसेट महसूस नहीं किया था। जब मैं इस तरह खेलता हूं, तो भरोसा रहता है कि मैं मैच बदल सकता हूं।
छक्कों पर कोहली की बात–मजा लेना चाहता था इस सीरीज में विराट ने कुल 12 छक्के लगाए, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा थे। इस पर कोहली ने कहा कि वह सिर्फ मजा लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें अपने शॉट्स पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि जब वह खुलकर खेलते हैं, तो उन्हें पता होता है कि बड़े शॉट आसानी से निकलेंगे। विराट ने कहा, जब मैं खुलकर खेलता हूं तो जानता हूं कि छक्के मार सकता हूं। मैं बस थोड़ा मजा लेना चाहता था क्योंकि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और थोड़ा रिस्क लेना चाहता था।
रांची की पारी को बताया सबसे खास विराट कोहली ने माना कि रांची में खेली गई पारी उनके लिए बहुत खास थी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वह कोई मैच नहीं खेले थे और मैदान पर उतरते ही उन्हें लगा कि उनकी टाइमिंग और ऊर्जा दोनों बेहतरीन हैं। उन्होंने कहा, रांची मेरे लिए बहुत खास था। मैं लंबे समय से उस ज़ोन में नहीं पहुंचा था। इन तीन मैचों का नतीजा मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसके लिए आभारी हूं।