पर्थ से एडिलेड तक विराट कोहली के लिए कुछ नहीं बदला,
लगातार दूसरे मैच में हुए जीरो पर आउट
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही है। पर्थ में मिली निराशा के बाद एडिलेड में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। यह पहला मौका है जब विराट कोहली एडिलेड के मैदान पर किसी इंटरनेशनल मैच में शून्य पर आउट हुए हैं।
लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इससे पहले, पर्थ में खेले पहले वनडे में भी कोहली ने 8 गेंदें खेली थीं और वहां भी वो बिना रन बनाए आउट हुए थे। यानी पर्थ से एडिलेड तक, विराट का स्कोर ‘जीरो’ ही रहा।
एडिलेड के हीरो अब पहली बार फेल विराट कोहली का नाम एडिलेड के मैदान से हमेशा जुड़ा रहा है। यहां उनका बल्ला खूब बोला है। अब तक उन्होंने एडिलेड में खेले 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 975 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वहीं सिर्फ 4 वनडे में ही उन्होंने 244 रन 61 की औसत से बनाए थे। यही वजह है कि जब एडिलेड में वो बिना रन बनाए आउट हुए, तो यह क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला पल था।
23 अक्टूबर का भी टूटा रिकॉर्ड बता दें कि सिर्फ एडिलेड ही नहीं, बल्कि तारीख भी विराट को साथ नहीं दे सकी। 23 अक्टूबर को खेले अपने पिछले चार मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा था। लेकिन इस बार पहली बार वह इस तारीख पर भी फेल रहे।
प्रदर्शन से उठे संन्यास के सवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे में शून्य पर आउट होने के बाद अब विराट कोहली के भविष्य पर चर्चा तेज हो गई है। वो पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वनडे सीरीज शायद उनका फेयरवेल टूर हो सकती है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से उनका बल्ला खामोश है, उससे यह सवाल जरूर गहराने लगे हैं कि क्या विराट वनडे को भी अलविदा कहने की तैयारी में हैं?