पैसे लेकर लोगों को पिटवाने वाला शख्स वायरल,
टीचर हो या क्रश और चाचा हो या दोस्त सबकी पिटाई की कीमतें बताईं
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: आज के दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हंसाते-हंसाते सोचने पर मजबूर कर दिया. इंस्टाग्राम पर एक युवक ने पैसे लेकर पिटाई सर्विस की ऐडवर्टाइजमेंट डाल दी. वीडियो में उसने बाकायदा रेट लिस्ट तैयार की है कि किसकी पिटाई के कितने पैसे लगेंगे.
वीडियो में दिखाई गई अजीबोगरीब रेट लिस्ट इस वीडियो में शख्स ने अलग-अलग रिश्तों के हिसाब से फीस तय की है. उसने एक्स (पूर्व प्रेमी) की पिटाई के 100 रुपये, क्रश को भाव ना देने पर 50 रुपये और दोस्त की पिटाई 500 रुपये तय की है. चाचा के लिए 300 और ताऊ के लिए 350 रुपये रखे गए हैं. सबसे मजेदार बात यह रही कि टीचर की पिटाई को फ्री घोषित कर दिया गया. इसे देखकर साफ लगता है कि युवक का अपने स्कूल के दिनों का अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं रहा होगा.
व्यंग्य के जरिये समाज की झलक वीडियो में लिखा गया है कि पिटाई बुक कराने के लिए सीधे शख्स को संपर्क करें. हालांकि अंत में ट्विस्ट यह भी है कि यह सब महज मजाक है. असल में ऐसी कोई ‘सर्विस’ नहीं है. शख्स ने साफ लिखा कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है और वास्तविक हिंसा अपराध है.
क्यों पसंद आया लोगों को यह मजाक वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि शायद आजकल की कड़वी रिश्तेदारी और बढ़ते गुस्से के बीच ऐसी सर्विस की सच में जरुरत है. वहीं कई लोग इसे एक बेहतरीन व्यंग्य बता रहे हैं, जो आज के समाज में रिश्तों की खटास और मनमुटाव को हंसी-ठिठोली के जरिये सामने लाता है.