वैभव सूर्यवंशी ने नहीं की ओपनिंग,
ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ टीम मैनेजमेंट का फैसला बना चर्चा का विषय
21 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Vaibhav Suryawanshi: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे दूसरे मल्टी-डे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। अब तक टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ ओपनिंग करने वाले वैभव इस बार ओपनिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह विहान मल्होत्रा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। इस बदलाव ने क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा तेज कर दी है कि आखिर वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग से क्यों हटाया गया
पहली बार ओपनिंग से बाहर हुए वैभव सूर्यवंशी वैभव सूर्यवंशी पिछले साल भारत की अंडर-19 टीम में डेब्यू करने के बाद से लगातार हर फॉर्मेट में ओपनिंग करते आ रहे थे चाहे मल्टी-डे मैच हो या 50 ओवरों का खेल। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के इस दूसरे मल्टी-डे मैच में यह पहली बार हुआ जब उन्होंने पारी की शुरुआत नहीं की। इस बदलाव के पीछे की कोई आधिकारिक वजह टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक नहीं बताई गई है, जिससे अटकलों को और हवा मिल रही है।
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव, तीसरे नंबर पर उतरे वैभव टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में वैभव सूर्यवंशी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। ओपनिंग जोड़ी के रूप में आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा मैदान पर उतरे, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही टूट गई। इसके बाद वैभव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे। हालांकि, उनकी यह पारी लंबी नहीं चली और वे जल्दी आउट हो गए।
बदलाव का असर नहीं दिखा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव से टीम को फायदा नहीं हुआ। न तो नई ओपनिंग जोड़ी टिक पाई और न ही वैभव सूर्यवंशी नंबर 3 पर कोई बड़ा स्कोर बना पाए। परिणामस्वरूप भारतीय टीम को पहले सत्र में ही टॉप ऑर्डर से मजबूत शुरुआत नहीं मिल सकी। अब देखना होगा कि अगले मैच में टीम मैनेजमेंट फिर से वैभव को ओपनिंग का मौका देता है या नहीं।