वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, पहले ही मैच में UAE के गेंदबाजों पर टूटे,
एशिया कप U-19 की धमाकेदार शुरुआत
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Vaibhav Suryavanshi Hundred: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में हुआ, जहां भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सबको चौंका दिया। ओपनिंग करने उतरे वैभव ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन थोड़़ा जमने के बाद उन्होंने UAE के गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। टूर्नामेंट की पहली ही पारी में शतक जड़कर उन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्हें दो अहम जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
56 गेंदों पर शतक, 9 छक्कों की बरसात भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने पहले कुछ ओवर धैर्य के साथ खेले, लेकिन जैसे ही लय में आए, उन्होंने UAE के गेंदबाजों को कहीं नहीं बख्शा। 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, 56 गेंदों पर शतक बनाया। पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाए। वैभव को पहला जीवनदान तब मिला जब वे 28 रन पर थे। UAE की टीम उनका आसान सा कैच पकड़ने में नाकाम रही। दूसरा मौका उन्हें 85 रन पर मिला, जब एक और कैच टपक गया। इन दोनों मौकों का फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने शतक को पूरा किया और ताबड़तोड़ रन बनाते रहे।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी दिखाया था जलवा यह पहली बार नहीं है जब वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा हो। इससे पहले राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भी उन्होंने UAE के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने, 42 गेंदों पर 144 रन बनाए। पारी में 15 छक्के और 11 चौके जड़े सिर्फ 32 गेंदों पर शतक पूरा किया। उनकी यह पारी भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी चर्चा में रही थी। लगातार दो टूर्नामेंट में ऐसी शानदार पारियां खेलकर वैभव सूर्यवंशी ने खुद को भारत का उभरता हुआ युवा स्टार साबित कर दिया है।