उत्तरकाशी में भूकंप के झटके,
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2, लोगों में दहशत
18 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर धरती हिली है। मंगलवार, 8 जुलाई को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई, जिसकी पुष्टि राज्य आपदा कंट्रोल रूम और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने की है।
5 कि० मी० की गहराई में भूकंप
यहां बताया गया है कि, भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। झटकों की अवधि कुछ सेकंड रही, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जैसे ही धरती हिली, कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर आ गए।
लगातार संवेदनशील बना हुआ है उत्तरकाशी
उत्तरकाशी क्षेत्र को भूकंप के लिहाज से काफी सेंसिटिव ज़ोन माना जाता है। हाल के वर्षों में यहां कई बार हल्के और मध्यम स्तर के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। पिछली बार कुछ झटकों के बाद घरों और जमीन में दरारें तक देखने को मिली थीं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई थी।
आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क
वहीं, भूकंप के झटकों के बाद आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग की ओर से विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन ने एहतियातन सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है।