10 छक्के लगाकर जड़ा सबसे तेज शतक, सिर्फ इतने ही गेंदों में बना रिकॉर्ड,
बल्ले से मचाया तूफान
27 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UPL: आईपीएल के बाद अब भारत के हर राज्य में अपनी T20 लीग खेली जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 में 30 सितंबर को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऋषिकेश फाल्कंस के बल्लेबाज एलेन चेतन ने UPL के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। चेतन ने सिर्फ 44 गेंदों में 100 रन पूरे किए और 116 रनों की तूफानी पारी खेली। मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा, लेकिन जीत उसी टीम को मिली, जिसने सबसे तेज शतक लगाया।
शतक का जवाब शतक से मिला 30 सितंबर को खेले गए मुकाबले में USN इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की। उनके ओपनर और विकेटकीपर विशाल कश्यप ने 59 गेंदों पर शतक जड़ते हुए 116 रन बनाए। USN इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाए। विशाल कश्यप की पारी ने टीम की जीत की संभावना बढ़ा दी थी, लेकिन मैच अभी खत्म नहीं हुआ था।
चेतन ने तोड़ा रिकॉर्ड ऋषिकेश फाल्कंस के लिए रन चेज में एलेन चेतन ने अपनी टीम को रिकॉर्ड बनाने वाली पारी दिलाई। चेतन ने सिर्फ 44 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। उन्होंने कुल 116 रन बनाए और 214.81 की स्ट्राइक रेट दर्ज की। इस प्रदर्शन ने उन्हें UPL के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज बना दिया।
पारी का महत्व और टीम की जीत मैच में 30 सितंबर को दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। USN इंडियंस के विशाल कश्यप ने और ऋषिकेश फाल्कंस के एलेन चेतन ने दोनों ने 116-116 रन बनाए। लेकिन जीत आखिरकार चेतन की टीम ऋषिकेश फाल्कंस को मिली, क्योंकि चेतन ने सबसे कम गेंदों में शतक जड़ा और पारी में ज्यादा पावर दिखाई।