उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 का शंखना,
दो चरणों में होगा मतदान, 18 जुलाई को होगी मतगणना
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड में लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर यानी पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को आगामी पंचायत चुनाव 2025 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया, जिसके तहत पूरे राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए जनता अपने प्रतिनिधि चुनेगी। इसके साथ ही राज्य मेंआचार संहिता भी लागू कर दी गई है।
इस बार इतने प्रतिनिधि होंगे निर्वाचित:
ग्राम प्रधान: 74,499 पद
ग्राम पंचायत सदस्य: 55,600 पद
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974 पद
जिला पंचायत सदस्य: 358 पद
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:
23 जून: जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विस्तृत अधिसूचना जारी
25 जून से 28 जून: नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि
29 जून से 1 जुलाई: नामांकन पत्रों की जांच
2 जुलाई: नाम वापसी की अंतिम तिथि
मतदान और मतगणना:
पहला चरण:
3 जुलाई: चुनाव चिह्नों का आवंटन
10 जुलाई: मतदान
दूसरा चरण:
8 जुलाई: चुनाव चिह्नों का आवंटन
15 जुलाई: मतदान
18 जुलाई: दोनों चरणों की मतगणना एक साथ होगी
निष्पक्ष चुनाव के निर्देश और तैयारियां
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हों, इसके लिए जिला प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को व्यवधान रहित बनाए रखने के लिए आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सर्विलांस और निगरानी तंत्र को सक्रिय कर दिया है।
गांव-गांव में शुरू हुई चुनावी हलचल
चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य के गांवों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में रणनीति बनाने और जनसंपर्क में जुट गए हैं। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथियों का पालन करें और समय पर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करें।