उत्तराखंड में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट
5 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और लगातार बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन, रास्ते बंद होने और नदी-नालों के उफान पर होने की खबरें सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी कर कहा है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक इन छह जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अलर्ट रहने और प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है।
भूस्खलन और सड़कों पर मलबा
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन हो रहा है। कई जगहों पर सड़कें बंद हैं और मलबा हटाने का कार्य जारी है। पहाड़ों से गिरते बोल्डर और मलबा, यातायात और आम जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं।
जनता से अपील: सतर्क रहें, घर से न निकलें
प्रशासन की ओर से जनता को अपील की गई है कि नदी-नालों से दूर रहें, और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। साथ ही बारिश के समय पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की हिदायत भी दी गई है।