देवभूमि में ढोंगियों पर चला 'ऑपरेशन कालनेमि', 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार,
एक निकला बांग्लादेशी नागरिक
15 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो साधु का भेष धारण कर वर्षों से भारत में रहकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चलाया जा रहा है, जिसका मकसद धार्मिक आस्था की आड़ में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाना है।
25 ढ़ोंगी बाबा गिरफ्तार
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक कुल 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए फर्जी बाबाओं में से एक रूकन रकम उर्फ शाह आलम नामक व्यक्ति बांग्लादेश के ढाका जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने खुद को ढाका के टंगाईल जिले का निवासी बताया है। उस पर विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और एलआईयू एवं आईबी की टीमें उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।
बाबा की पहचान कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
एसएसपी अजय सिंह ने इस अभियान की गंभीरता को समझते हुए सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध बाबा की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एसएसपी ने स्वयं निरीक्षण किया और पाया कि कई लोग सड़क किनारे बाबा के वेश में बैठकर राहगीरों को झूठे तंत्र-मंत्र और भाग्य सुधारने की बातें कर रहे थे। पूछताछ में वे न तो अपने दावे साबित कर सके और न ही कोई प्रमाण दे सके, जिसके बाद सभी को मौके से हिरासत में लेकर 170 BNS की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
ढोंगी बाबाओं की पहचान
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं में अधिकांश दूसरे राज्यों से आए थे। इनमें सहारनपुर, बलिया, बुलंदशहर, यमुनानगर, हरिद्वार, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से आए फर्जी बाबाओं के नाम शामिल हैं।
गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रमुख नाम हैं:
- प्रदीप (सहारनपुर, यूपी)
- अनिल गिरी (उना, हिमाचल प्रदेश)
- मदन सिंह सामंत (चंपावत, वर्तमान निवासी हरिद्वार)
- अर्जुन दास (असम)
- रामकुमार (बुलंदशहर)
- सलीम (पिरान कलियर, हरिद्वार)
- सुरेश लाल (बलिया, यूपी)
- शिनभु नाथ, सुगन योगी, मोहन जोगी (राजस्थान)
- और रूकन रकम उर्फ शाह आलम (बांग्लादेश)
जारी है ऑपरेशन कालनेमि
उत्तराखंड पुलिस ने यह साफ किया है कि देवभूमि की पवित्रता को किसी भी कीमत पर ठगों और ढोंगियों से अपवित्र नहीं होने दिया जाएगा। राज्य सरकार की मंशा है कि धर्म, आस्था और विश्वास को छलने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति साधु या बाबा के भेष में लोगों को भ्रमित करता दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ‘ऑपरेशन कालनेमि’ को राज्य सरकार की धार्मिक अपराधों पर सख्त रवैये का प्रतीक माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा ताकि देवभूमि में धर्म की आड़ में धोखा और ठगी पूरी तरह समाप्त हो सके।