फंडिंग बिल फेल, अमेरिका में शटडाउन शुरू,
व्हाइट हाउस ने जारी किया आदेश
27 days ago Written By: Ashwani Tiwari
US Government Shutdown 2025: अमेरिका में मंगलवार देर रात बड़ा संकट खड़ा हो गया। सरकारी खर्च के लिए जरूरी फंडिंग बिल सीनेट में पास नहीं हो सका, जिसके बाद वहां आधी रात से ही सरकार का शटडाउन लागू हो गया। भारतीय समय के मुताबिक यह शटडाउन सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बिल को पास करने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी लेकिन केवल 55 वोट ही मिले। नतीजतन, यह प्रस्ताव गिर गया और कई सरकारी दफ्तरों का कामकाज बंद करना पड़ा। रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई, लेकिन उम्मीद भी जताई कि जल्द ही कोई समझौता निकल सकता है।
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की तकरार रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि यह एक साफ-सुथरा फंडिंग बिल था, लेकिन डेमोक्रेट्स ने राजनीतिक कारणों से इसे पास नहीं होने दिया। वहीं, डेमोक्रेट्स की मांग थी कि बिल में हेल्थकेयर सब्सिडी का विस्तार किया जाए और घरेलू योजनाओं में की गई कटौतियों को वापस लिया जाए। इस विवाद के बाद व्हाइट हाउस बजट ऑफिस ने सभी सरकारी एजेंसियों को अपने-अपने शटडाउन प्लान लागू करने का निर्देश दिया। इस मेमो पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बजट डायरेक्टर रसेल वॉट ने हस्ताक्षर किए और डेमोक्रेट्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
शटडाउन का मतलब और असर अमेरिका में शटडाउन तब होता है जब संसद 30 सितंबर तक सरकार को चलाने के लिए जरूरी बजट पास नहीं कर पाती। अमेरिकी संविधान के मुताबिक, हर साल संसद से मंजूरी के बिना सरकार किसी भी विभाग या कार्यक्रम पर पैसा खर्च नहीं कर सकती। इस स्थिति में हजारों फेडरल कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है और कई को बिना सैलरी काम करना पड़ता है। रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि सेना और रिजर्व फोर्स काम पर आते रहेंगे, लेकिन उन्हें फिलहाल भुगतान नहीं मिलेगा।
विपक्ष का हमला और जनता पर असर डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने रिपब्लिकन पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका को शटडाउन में धकेल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में जनता रिपब्लिकन को इसके लिए जिम्मेदार मानेगी। इस शटडाउन से रोजमर्रा की कई सरकारी सेवाओं पर असर पड़ेगा। फूड सेफ्टी जांच, एयर ट्रैवल कंट्रोल, संघीय अदालतें और अन्य अहम कामकाज प्रभावित होंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 1980 से अब तक अमेरिका में 14 बार शटडाउन हो चुका है। सबसे लंबा शटडाउन 2018-19 में ट्रंप कार्यकाल में हुआ था, जो 35 दिन तक चला था।