टैरिफ विवाद पर भड़का चीन, कहा -
‘अमेरिका के दोहरे मापदंड अब दुनिया के सामने’
16 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद जिनपिंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे अमेरिका का दोहरा रवैया बताया है। चीन ने कहा कि यह कदम न केवल उसके आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाएगा बल्कि दोनों देशों के बीच के रिश्तों को भी गंभीर रूप से कमजोर करेगा।
‘बातचीत नहीं, धमकी की भाषा बोल रहा है अमेरिका’ चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि हाल ही में अमेरिका की ओर से दिया गया यह फैसला उसके दोहरे मापदंडों को उजागर करता है। उन्होंने कहा—“अमेरिका की यह कार्रवाई व्यापारिक बातचीत का नहीं, बल्कि दबाव बनाने का तरीका है। भारी टैरिफ लगाने की धमकी देना किसी संप्रभु देश से संवाद का सही तरीका नहीं है। यह कदम न केवल चीनी उद्योगों को प्रभावित करेगा बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन पर भी गंभीर असर डालेगा।”
ट्रंप के आदेश से और भड़की ट्रेड वॉर की आग राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि 1 नवंबर से चीन से अमेरिका आने वाले हर उत्पाद पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में बने रणनीतिक और तकनीकी सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी सख्त नियंत्रण लगाने की बात कही है। ट्रंप प्रशासन का यह फैसला मौजूदा 30 प्रतिशत टैरिफ के ऊपर लागू होगा, जिससे कुल टैक्स बढ़कर 130 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अमेरिकी बाजार में चीनी उत्पादों की कीमतें आसमान छू सकती हैं और दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव और गहराएगा।
रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर चीन का प्रतिबंध बना टकराव की जड़ ट्रंप के इस सख्त फैसले की वजह चीन का हालिया ऐलान बताया जा रहा है, जिसमें उसने 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। ये मिनरल्स आधुनिक तकनीक, डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रीढ़ माने जाते हैं। चीन इस संसाधन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और अमेरिकी उद्योग इन पर काफी हद तक निर्भर हैं। चीन की इस नीति को ‘स्ट्रेटेजिक वेपन’ के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे ट्रंप प्रशासन गुस्से में है।
‘चीन ने दुनिया के खिलाफ छेड़ी आर्थिक जंग’ चीन के कदम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि “चीन ने व्यापार के मोर्चे पर बेहद आक्रामक रुख अपनाया है। उसने दुनिया को एक ऐसा संदेश भेजा है जो हर देश के लिए चुनौती है। यह फैसला अचानक नहीं बल्कि वर्षों पुरानी योजना का हिस्सा है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया, यह बाकी देशों के लिए आर्थिक और नैतिक अपमान है।”