पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बोले- टैरिफ से निवेश पर मंडरा रहा है संकट,
तुरंत कदम उठाने की जरूरत
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Former RBI Governor Urjit Patel: RBI के पूर्व गवर्नर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नए कार्यकारी निदेशक उर्जित पटेल ने भारत के निर्यात को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण भारत के करीब 55 प्रतिशत निर्यात प्रभावित हो रहे हैं। पटेल का मानना है कि इस नुकसान को तुरंत कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी भले ही वैश्विक व्यापार का बड़ा हिस्सा स्थिर है, लेकिन लंबे समय में इससे निवेश पर भारी असर पड़ सकता है।
उपभोक्ता वस्तुओं पर सबसे ज्यादा असर
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पटेल ने बताया कि जिन भारतीय उत्पादों पर टैरिफ लगाया गया है, उनमें ज्यादातर उपभोक्ता वस्तुएं शामिल हैं। सरकार इस मुद्दे पर एक्टिव है, लेकिन उसे उन सेक्टरों पर खास ध्यान देना होगा जो ज्यादा प्रभावित हैं। पटेल ने सुझाव दिया कि भारत को नए बाजारों की तलाश करनी चाहिए और विदेशी व्यापार समझौतों (FTAs) पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का वैश्विक व्यापार में 13 फीसदी हिस्सा है, जबकि 87 फीसदी व्यापार अब भी सामान्य रूप से चल रहा है, इसलिए भारत के पास अवसर मौजूद हैं।
रूस से सस्ता तेल खरीदने का फायदा
पटेल ने रूस से सस्ते तेल की खरीद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हर देश को अधिकार है कि वह जहां से चाहे, जिस कीमत पर चाहे, तेल खरीदे। रूस से सस्ता तेल खरीदने से भारत को भुगतान संतुलन में काफी राहत मिली है। अगर भारत ओपन मार्केट से तेल खरीदता तो कीमतें कहीं ज्यादा होतीं।
निवेश पर खतरा और बदलती रणनीति
उर्जित पटेल ने कहा कि सिर्फ टैरिफ ही समस्या नहीं है, बल्कि उसमें बार-बार बदलाव की संभावना भी निवेशकों के लिए खतरनाक है। यह सिर्फ भारत और अमेरिका का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया पर इसका असर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया चाइना प्लस वन नहीं बल्कि चाइना प्लस वेट की ओर बढ़ रही है।
BRICS पर राय
जब उनसे BRICS संगठन में भारत की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह संगठन अब ज्यादा समावेशी हो गया है और इसका मकसद किसी का विरोध करना नहीं है। उन्होंने BRICS को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था जैसी संस्थाओं के जरिए जोखिम कम करने वाला प्लेटफॉर्म बताया।